Edited By suman prajapati, Updated: 26 Oct, 2025 11:37 AM

.'साराभाई वर्सेस साराभाई’ में साहिल साराभाई की भूमिका निभाने वाले एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सितारों को बड़ा झटका लगा है और वे सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक्टर...
मुंबई. 'साराभाई वर्सेस साराभाई’ में साहिल साराभाई की भूमिका निभाने वाले एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सितारों को बड़ा झटका लगा है और वे सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक्टर सुमीत राघवन ने अपने दिवंगत को-एक्टर और ऑनस्क्रीन पिता सतीश शाह को याद किया है।
सुमीत राघवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कहते हैं- "2004 में हमने एक शो शुरू किया था और 70 एपिसोड के बाद हमने शूटिंग बंद कर दी क्योंकि वो चल नहीं रहा था। 21 साल बाद वो शो सबके दिलों की धड़कन बन गया। वो शो है ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’। लोग हमारे किरदारों को पहचानने लगे हैं। वो अपने परिवार के सदस्यों को साहिल, रोशेश या मोनिशा समझते हैं। लेकिन किसी ने ये नहीं कहा कि ये हमारे घर के इंद्रवदन हैं। इंद्रवदन तो बस एक ही है और वो हैं सतीश शाह। वो हम सबको छोड़कर चले गए।"
सुमीत राघवन ने आगे कहा, "यह शो जितना ज्यादा लोकप्रिय हुआ है, हमारा रिश्ता भी उतना ही मजबूत होता गया है। हम जब भी मिलते, अपने ऑन-स्क्रीन किरदारों में होते। हम उन्हें मम्मी-पापा कहकर बुलाते थे। आज साराभाई के सबसे वरिष्ठ व्यक्ति हम सबको छोड़कर स्वर्ग सिधार गए हैं। वे काफी समय से तकलीफ में थे।
सुमीत ने कहा, "साराभाई के सभी फैंस अपनी संवेदनाएं भेज रहे हैं। साराभाई वर्सेस साराभाई परिवार का सबसे बड़ा बेटा होने के नाते, मैं सभी संवेदनाएं स्वीकार करता हूं। अलविदा पापा, फिर मिलेंगे।"
सतीश शाह का निधन
बता दें, सतीश शाह ने 25 अक्तूबर को 74 वर्ष की आयु में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले कुछ महीनों से वो किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और करीब तीन महीने पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। लेकिन फिर भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और वो आखिर इस दुनिया को अलविदा कह गए।