Edited By suman prajapati, Updated: 28 Mar, 2025 05:29 PM

सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों फिल्म 'सिकंदर' को लेकर खूब चर्चा में हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और वे उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी बीच मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान ने अपने बेटे की फिल्म...
मुंबई सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों फिल्म 'सिकंदर' को लेकर खूब चर्चा में हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और वे उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी बीच मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान ने अपने बेटे की फिल्म 'सिकंदर' का रिव्यू दे दिया है। उन्होंने बताया कि बेटे सलमान की फिल्म कैसी है, और इसमें क्या खासियत है।
दरअसल, सलमान और आमिर खान ने 'सिकंदर' के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ एक स्पेशल वीडियो बनाया। इसमें दोनों सुपरस्टार्स ने एआर मुरुगादॉस ने बेहद ट्रिकी सवाल पूछे। मुरुगादॉस किसी तरह उन सवालों से बचते और कई बार स्मार्ट जवाब देते नजर आए। इसी बीच सलमान ने 'सिकंदर' को लेकर बात की और कहा ये फिल्म दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखेगी। तभी सलीम खान भी जुड़ गए और बताया कि 'सिकंदर' कैसी है।
आमिर खान ने जब 'शोले' के राइटर सलीम खान से पूछा कि 'सिकंदर' कैसी है तो उन्होंने कहा कि इसमें काफी कुछ ऐसा ही कि आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। 'सिकंदर' के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि एक-एक सीन के बाद, आपको लगेगा कि आगे क्या होगा? अब क्या करेंगे? अगर हम दर्शकों की दिलचस्पी यह जानने में बनाए रखने में सफल हो सकें कि आगे क्या होगा, तो यह दोनों पार्टियों के लिए जीत है।'
आमिर ने फिर सलीम खान से पूछा कि उनके और सलमान खान के अलावा अन्य एक्टर्स अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले नर्वसनेस को कैसे हैंडल करें, तो वह बोले, 'कोई भी काम करे आप, उसमें थोड़ी घबराहट शुरू-शुरू में तो होती ही है। ऐसा नहीं कि सिर्फ मुझे हो रही है। यह एक मानवीय प्रवृत्ति है। अगर ये सोच के चलोगे कि सबको होता है, और मुझे भी हो रहा है, तो तुम्हें अकेलापन महसूस नहीं होगा।'
बता दें, 'सिकंदर' 30 मार्च को पर्दे पर रिलीज हो रही है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, अंजनि धवन, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे स्टार्स भी अहल रोल में हैं।