Edited By Punjab Kesari, Updated: 29 Jul, 2017 10:12 AM

''वॉन्टेड'' फिल्म में सलमान के साथ उनके दोस्त के रुप में नजर आने वाले इंद्र कुमार का बीते दिन हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया।
मुंबई: 'वॉन्टेड' फिल्म में सलमान के साथ उनके दोस्त के रुप में नजर आने वाले इंद्र कुमार का बीते दिन हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। हाल ही में इंद्र कुमार की एक खबर सामने आई है जिसमें उनका बिग बॉस में ना जाने का खुलासा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक,इंद्र को 'बिग बॉस' भी ऑफर किया गया था लेकिन सलमान ने उन्हें यह करने से मना कर दिया था। दरअसल, सलमान को इंद्र की खराब सेहत के बारे में जानकारी थी। इसलिए सलमान नहीं चाहते थे कि इंद्र बिग बॉस के घर में जाए।

20 जून को उन्होंने मिड डे को लास्ट इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अहम खुलासे किए थे। इंद्र ने इंटरव्यू में कहा था कि रेप का चार्ज लगने के बाद इंडस्ट्री के लोगों ने उनसे दूरी बना ली थी।

उनके पास कोई काम नहीं बचा था। उन्होंने कहा था- मेरी 15 महीने की एक बेटी है लेकिन मेरे पास ना काम है, ना पैसा।

बता दें कि उन्होंने 1996 में आयशा जुल्का के ओपोजिट 'मासूम' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्में की थी। कहा जाता है कि उनकी और सलमान खान की दोस्ती बहुत गहरी थी। इसके अलावा इंद्र 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'कहीं प्यार ना हो जाए', कई अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं।