61 वर्षीय पति संग भाई के इवेंट में पहुंची सलमा हायक, कंधे से कंधा मिलाकर दिए जबरदस्त पोज

Edited By suman prajapati, Updated: 03 Nov, 2023 05:23 PM

salma hayek and husband françois henri pinault spotted at brother event

हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक हॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने लुक को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। अब हाल ही में इस एक्ट्रेस को पति François-Henri Pinault के साथ Beverly Hills में स्पॉट किया गया, जहां दोनों एक साथ...

बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक हॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने लुक को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। अब हाल ही में इस एक्ट्रेस को पति François-Henri Pinault के साथ Beverly Hills में स्पॉट किया गया, जहां दोनों एक साथ जबरदस्त जोड़ी बनाते दिखे। अब कपल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari
दरअसल, सलमा हायेक और उनके पति बेवर्ली हिल्स में डिजाइनर भाई सामी हायेक की स्टार-स्टडेड प्रदर्शनी में उनका समर्थन करने पहुंचे, जहां वह मीडिया के कैमरे के कैद हो गए।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो इस दौरान 57 साल की The Frida स्टार का बेहद स्टनिंग लुक देखने को मिला।

PunjabKesari

 

ब्लैक टॉप के साथ मैटेलिक सिल्वर स्कर्ट से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया और इसके साथ सिल्वर हील्स पेयर कीं। साथ ही हाथ में एक छोटा सा पर्स कैरी किया।

PunjabKesari

यानी ओवरऑल एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है। वहीं, उनके 61 वर्षीय पति का इस दौरान ब्लैक लुक देखने को मिल रहा है। 

PunjabKesari


इवेंट में अपने पति संग पोज देती सलमा जबरदस्त केमिस्ट्री बना रही हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!