Edited By suman prajapati, Updated: 03 Nov, 2023 05:23 PM
हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक हॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने लुक को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। अब हाल ही में इस एक्ट्रेस को पति François-Henri Pinault के साथ Beverly Hills में स्पॉट किया गया, जहां दोनों एक साथ...
बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक हॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने लुक को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। अब हाल ही में इस एक्ट्रेस को पति François-Henri Pinault के साथ Beverly Hills में स्पॉट किया गया, जहां दोनों एक साथ जबरदस्त जोड़ी बनाते दिखे। अब कपल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल, सलमा हायेक और उनके पति बेवर्ली हिल्स में डिजाइनर भाई सामी हायेक की स्टार-स्टडेड प्रदर्शनी में उनका समर्थन करने पहुंचे, जहां वह मीडिया के कैमरे के कैद हो गए।
लुक की बात करें तो इस दौरान 57 साल की The Frida स्टार का बेहद स्टनिंग लुक देखने को मिला।
ब्लैक टॉप के साथ मैटेलिक सिल्वर स्कर्ट से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया और इसके साथ सिल्वर हील्स पेयर कीं। साथ ही हाथ में एक छोटा सा पर्स कैरी किया।
यानी ओवरऑल एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है। वहीं, उनके 61 वर्षीय पति का इस दौरान ब्लैक लुक देखने को मिल रहा है।
इवेंट में अपने पति संग पोज देती सलमा जबरदस्त केमिस्ट्री बना रही हैं।