जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर को सैफ ने कहा शुक्रिया, मसीहा बन कर आए भजन सिंह राणा को इनाम में दिए 50 हजार!

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 05:00 PM

saif ali khan gave 50 000 to auto rickshaw driver as token of saying thank you

भजन सिंह राणा वो शख्स जो 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के लिए मसीहा बन आए। जी हां, ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ही वह व्यक्ति था जिसनेसैफ को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था जब बॉलीवुड स्टार पर तड़के उनके घर में डकैती की कोशिश के दौरान कई बार चाकू से वार किया...

मुंबई: भजन सिंह राणा वो शख्स जो 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के लिए मसीहा बन आए। जी हां, ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ही वह व्यक्ति था जिसनेसैफ को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था जब बॉलीवुड स्टार पर तड़के उनके घर में डकैती की कोशिश के दौरान कई बार चाकू से वार किया गया था।

 

 

अस्पताल से घर जाने से पहले सैफ ने रिक्शा चालक को अस्पताल में मिलने के लिए व्यक्तिगत रूप से बुलाया था। रिपोर्ट के मुताबिक सैफ उनसे मिले ही नहीं बल्कि एक्टर ने ऑटो ड्राइवर को इनाम भी दिया। 

PunjabKesari

 


इससे पहले दोनों की हाॅस्पिटल से कुछ तस्वीरें सामने आईं थी। एक तस्वीर में, ऑटो-रिक्शा चालक अस्पताल के बिस्तर पर सैफ के बगल में बैठा है और वे कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं। सैफ का चोटिल हाथ भजन सिंह राणा के कंधे पर है। दूसरी तस्वीर में, दोनों खड़े हैं और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

PunjabKesari

 

सैफ ने ऑटो ड्राइवर से मिलकर धन्यवाद दिया। इस दौरान सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर भी साथ थीं। उन्होंने भी ऑटो ड्राइवर का आभार प्रकट किया और उन्हें हमेशा दूसरों की मदद के लिए प्रोत्साहित किया। सैफ अली खान ने रिक्शा ड्राइवर की काम की तारीफ की। सैफ ने कहा ऐसे ही सभी की मदद करते रहना। बात रही उस दिन आप को किराया नहीं दिया तो वो मिल जाएगा। वहीं जिंदगी में किसी भी तरह की मदद लगे तो मुझे याद करना।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!