मनीष गुप्ता ने ड्राइवर पर चाकू से हमला करने के आरोपों को किया खारिज, कहा-उसका मकसद सिर्फ मेरी छवि खराब करना है

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Jun, 2025 11:50 AM

manish gupta rejected the allegations of attacking the driver with a knife

फिल्म डायरेक्टर मनीष गुप्ता को लेकर पिछले दिनों एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। कहा गया था कि डायरेक्टर ने अपने ही ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, अब मनीष गुप्ता ने इन सभी आरोपों को खारिज किया...

मुंबई. फिल्म डायरेक्टर मनीष गुप्ता को लेकर पिछले दिनों एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। कहा गया था कि डायरेक्टर ने अपने ही ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, अब मनीष गुप्ता ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि ये सब झूठे हैं।

मनीष गुप्ता ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “ये पूरी तरह से झूठा आरोप है। मेरा और मेरे ड्राइवर राजेबुल लश्कर के बीच किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं हुआ। उसने झूठा बयान देकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उसका मकसद सिर्फ मेरी छवि को खराब करना और मुझसे ज्यादा पैसे वसूलना है।”

PunjabKesari
 
वेतन न देने के आरोप पर मनीष ने कहा, “यह आरोप भी पूरी तरह झूठा है। मैं पिछले तीन सालों के बैंक स्टेटमेंट दिखा सकता हूं, जिसमें साफ है कि मैंने उसे हर महीने समय पर वेतन दिया है। एफआईआर में जो पहला वाक्य लिखा गया है कि मैंने वेतन नहीं दिया, वो ही झूठ है। जब शुरुआत ही झूठ से हुई है, तो पूरा मामला ही फर्जी है। मैंने हर महीने उसे वेतन समय पर दिया है, और कई बार एडवांस में भी पैसे दिए हैं।”
 
उन्होंने कहा, “जिस इंसान को तीन साल से नियमित वेतन मिल रहा है, उसी ने जाकर ये कह दिया कि मैंने वेतन नहीं दिया और इसी वजह से झगड़ा हुआ। ये पूरी तरह से गलत है। उसकी मंशा सिर्फ पैसे वसूलने की है और वेतन का मुद्दा सिर्फ एक बहाना है।”

डायरेक्टर ने कहा- मैंने पुलिस को अपना बयान लिखित में दिया है और पुलिस ने उस पर मुहर और हस्ताक्षर कर रसीद भी दी है। मैंने अपने बयान में सब साफ-साफ बता दिया है कि ड्राइवर ने झूठ बोलकर एफआईआर दर्ज करवाई है।”


मनीष गुप्ता ने ये भी साफ किया कि इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा, “बॉलीवुड से जुड़े लोगों को टारगेट बनाकर ऐसे झूठे मामलों से पैसे वसूले जाते हैं। यह एक खतरनाक चलन बनता जा रहा है और इसे रोकना जरूरी है। इसलिए हम इस ड्राइवर के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठा रहे हैं और उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू कर रहे हैं। साथ ही, उसके खिलाफ पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है।”

बता दें, मनीष गुप्ता पर पिछले दिनों ड्राइवर पर हमला करने के आरोप में  भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (2), 115 (2) और 352 के तहत खतरनाक हथियार से गंभीर चोट पहुंचाने, शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करने और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया था।लश्कर के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने गुप्ता की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!