Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jun, 2025 12:01 PM

पाकिस्तान की टिक-टॉक स्टार को लेकर एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। 17 साल की सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर और टिक टॉक स्टार सना यूसुफ़ की सोमवार रात गोनी मारकर हत्या कर दी गई। उनके साथ ये वारदात उनके ही घर में हुई। इस घटना के सामने आते ही उनके फॉलोवर्स...
मुंबई. पाकिस्तान की टिक-टॉक स्टार को लेकर एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। 17 साल की सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर और टिक टॉक स्टार सना यूसुफ़ की सोमवार रात गोनी मारकर हत्या कर दी गई। उनके साथ ये वारदात उनके ही घर में हुई। इस घटना के सामने आते ही उनके फॉलोवर्स काफी हैरान हो गए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सना को एक अज्ञात व्यक्ति ने बहुत करीब से गोली मारी है। हमलावर मेहमान बनकर उनके घर में आया था और वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत मौके से भाग गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना से ठीक पहले सना ने अपने घर के बाहर संदिग्ध शूटर के साथ थोड़ी देर बातचीत की थी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध ने घर में प्रवेश किया, कई गोलियां चलाईं और फिर घटनास्थल से भाग गया। सना को दो गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) ले जाया गया। अधिकारियों ने हत्या की पूरी जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी संदिग्ध की पहचान या गिरफ्तारी हो पाी है।
कौन थीं सना यूसुफ?
टिकटॉकर सना यूसुफ़ इस्लामाबाद के चित्राल में रहती थी। टिक टॉक पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। सना यूसुफ के इंस्टाग्राम पर चार मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स थे। वहीं, अब उनकी अचानक मौत की खबर ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है।