सचेत परम्परा के नए सॉन्ग के मैशअप को देख फैंस ने की फूल वर्जन की डिमांड
Edited By Deepender Thakur, Updated: 14 Dec, 2022 04:35 PM

सचेत परम्परा के नए सॉन्ग के मैशअप को देख फैंस ने की फूल वर्ज़न की डिमांड
नई दिल्ली। यदि हम दो पूरी तरह से अलग गानों के लोकप्रिय सॉन्ग के मैशअप ट्रेंड के बारे में सोचते हैं तो सचेत- परम्परा का नाम तुरंत में आ जाता है । उनके द्वारा किये मैशअप सोंग्स को लोगों ने खूब प्यार और इस बार वे जो लेकर आए हैं वह कुछ ऐसा है जिसकी शायद हमें उम्मीद थी। दोनों ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की है जो एक नए अनसुने ट्रैक के साथ प्रसिद्ध गीत 'मखना' के साथ मर्ज किया है! अब यह कुछ ऐसा है जिसने उनके प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है कि क्या यह उनका नया गाना है !
इस मैशअप जो चीज़ सभी अपनी ओर आकर्षित कर रही है वो यह है कि यह गाना सुपर कूल तो है ही लेकिन वे दोनों ही एक पूल में इस गाने को गाते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने आज ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील पोस्ट किया, जिस पर उनके एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, "हमें पूरा वर्ज़न सुनना है " जबकि दूसरे ने कहा, " “Woahhhh need this in full version.” " प्रशंसक इस रील को देखकर बेहद उत्साहित हैं , वे एक छोटे से टीज़र को देख पुरे सॉन्ग मांग कर रहे हैं। हम सभी को उनके इस नए गाने का बेसब्री से इंतज़ार हैं।
Related Story

बॉलीवुड के ‘वॉइस ऑफ मुकेश’ सिंगर बाबला मेहता का निधन, फिल्म ‘चांदनी’ के सॉन्ग ‘तेरे मेरे होंठों पे’...

'परम सुंदरी' से सिद्धार्थ और जाह्नवी की रोमांटिक केमिस्ट्री से भरपूर 'परदेसिया' सॉन्ग रिलीज,...

'परदेसिया' के लिए फैंस ने उठाई आवाज, रिलीज करो ये प्यार वाला तूफ़ान!

फिर खिले अभिषेक-ईशा के बीच प्यार के फूल! एक ही गाड़ी में घूमने निकले Ex-लवर्स ,पपाराजी से छिपाया...

अरिश्फा खान के बाद अब मिकी मेकओवर की बिगड़ी तबीयत, बिग बॉस 19 में एंट्री से पहले अस्पताल में भर्ती,...

हाथों में थामा बोट का स्टीयरिंग...मां प्रियंका के लिए कैप्टन बनीं मालती मैरी, फैंस ने लुटाया प्यार

बोल नहीं पा रहा था फैन तो इब्राहिम खान ने इशारों में समझाई बात, 'नवाब जूनियर' के वीडियो ने छू...

'सन ऑफ सरदार 2' के लिए मृणाल ने सीखा ढोल, BTS वीडियो शेयर कर बढ़ाया फैंस का उत्साह

कन्नड़ एक्ट्रेस राम्या को मिली हत्या और रेप की धमकियां, पूर्व सांसद ने एक्टर दर्शन के फैंस के खिलाफ...

संजय दत्त के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, फिल्म 'द राजासाहब' से रिलीज हुआ एक्टर का रहस्यमय...