Edited By suman prajapati, Updated: 26 Mar, 2025 01:52 PM

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ के दूसरे एपिसोड में दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा, वह कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में भी शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने जीवन के...
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ के दूसरे एपिसोड में दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा, वह कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में भी शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर को शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह एक समय डिप्रेशन से गुजरी थीं। इस दौरान उन्होंने कई गलत निर्णय लिए, जिनमें से सबसे बड़ा एक प्रॉपर्टी घोटाले का शिकार होना था।
रुबीना ने बताया कि जब उनका करियर 'छोटी बहू' सीरियल से ऊंचाइयों पर पहुंचा, तो उन्होंने खूब पैसा कमाया और उसे निवेश करने का फैसला किया। उनके करीबी लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वह एक घर खरीदें और उन्होंने इसी सुझाव को मानते हुए मुंबई में अपना पहला घर खरीदने के लिए निवेश किया।

90 दिनों में घर मिलने का वादा, लेकिन हुआ बड़ा घोटाला
रुबीना दिलैक ने कहा, "मैंने बहुत मेहनत की और अपने सपनों का घर खरीदने का फैसला किया। मुझे कहा गया था कि 90 दिनों में मुझे यह घर मिल जाएगा। लेकिन बाद में मुझे पता चला कि जिस व्यक्ति के जरिए मैंने यह सौदा किया था, वह एक धोखेबाज था। उसने मेरा सारा पैसा हड़प लिया और भाग गया।"

उन्होंने आगे बताया कि वह तीन साल तक उस व्यक्ति की तलाश करती रहीं, लेकिन वह नहीं मिला। इस दौरान उन्होंने बहुत संघर्ष किया और अपनी मेहनत की कमाई पूरी तरह से गंवा दी।

संकट के बाद भी नहीं हारी हिम्मत
अपनी इस कठिन परिस्थिति के बावजूद, रुबीना दिलैक ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने फिर से कड़ी मेहनत करना शुरू किया। उन्होंने कहा-"मैंने एक समय में दो-दो शोज किए, खुद को मजबूत किया और दोबारा अपने पैरों पर खड़ी हुई। मैंने सबकुछ पीछे छोड़ दिया और जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया।"
रुबीना ने बताया कि यह हादसा उनके लिए एक बड़ा सबक था। उन्होंने सीखा कि वित्तीय निर्णय सोच-समझकर और सही सलाहकारों की मदद से लेने चाहिए।