पत्नी संग डिनर करने पहुंचे रोनित रॉय, 51 की उम्र में रचाई थी दो शादियां

Edited By Neha, Updated: 08 Aug, 2019 05:25 PM

ronit roy spotted at dinner date with wife neelam roy

टीवी और बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। वह ज्यादातर खुद और अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं।हाल ही में रोनित को पत्नी नीलम रॉय के साथ बांद्रा के फेमस रेस्टोंरेट बॉस्टिन के बाहर स्पॉट किया गया।

मुंबई: टीवी और बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। वह ज्यादातर खुद और अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं।हाल ही में रोनित को पत्नी नीलम रॉय के साथ बांद्रा के फेमस रेस्टोंरेट बॉस्टिन के बाहर स्पॉट किया गया। 

PunjabKesari, रोनित रॉय इमेज, रोनित रॉय फोटो, रोनित रॉय पिक्चर, नीलम रॉय इमेज, नीलम रॉय फोटो, नीलम रॉय पिक्चर 

रेस्टोरेंट के बाहर रोनित ब्लू शर्ट के साथ ग्रे फॉर्मल पैंट में बेहद कूल अंदाज में नजर आए। वहीं, रोनित की पत्नी नीलम व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक स्कर्ट में बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari, रोनित रॉय इमेज, रोनित रॉय फोटो, रोनित रॉय पिक्चर, नीलम रॉय इमेज, नीलम रॉय फोटो, नीलम रॉय पिक्चर 

रेस्टोरेंट के बाहर कपल ने जमकर मीडिया को पोज दिए। रोनित और उनकी पत्नी के डिनर डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari, रोनित रॉय इमेज, रोनित रॉय फोटो, रोनित रॉय पिक्चर, नीलम रॉय इमेज, नीलम रॉय फोटो, नीलम रॉय पिक्चर 

बता दें कि 51 साल के रोनित रॉय की दो शादियां हुईं। उनकी पहली पत्नी से उनका तलाक हो गया। इसके बाद रोनित ने 2003 में टीवी एक्ट्रेस और मॉडल नीलम सिंह से लव मैरिज की थी।

PunjabKesari, रोनित रॉय इमेज, रोनित रॉय फोटो, रोनित रॉय पिक्चर, नीलम रॉय इमेज, नीलम रॉय फोटो, नीलम रॉय पिक्चर 

दोनों के दो बच्चे भी हैं। रोनित की पत्नी टीवी और मॉडलिंग की दुनिया का मशहूर चेहरा रह चुकी हैं। रोनित और नीलम की शादी को 13 साल हो गए हैं लेकिन एक दूसरे को लेकर उनकी फीलिंग्स,उनका प्यार आज भी वैसा ही जैसा 13 साल पहले था। दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश होते हैं। रोनित अपनी पत्नी को अपना आइडियल वुमन मानते हैं। 

PunjabKesari, रोनित रॉय इमेज, रोनित रॉय फोटो, रोनित रॉय पिक्चर, नीलम रॉय इमेज, नीलम रॉय फोटो, नीलम रॉय पिक्चर 

वर्कफ्रंट की बात करें तो एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में मिस्टर बजाज का किरदार निभाकर फेमस हुए रोनित एक्टर के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं।

PunjabKesari, रोनित रॉय इमेज, रोनित रॉय फोटो, रोनित रॉय पिक्चर, नीलम रॉय इमेज, नीलम रॉय फोटो, नीलम रॉय पिक्चर 

उनकी इस एजेंसी के गार्ड सलमान खान, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान और ‌आमिर खान जैसे सुपरस्टार को सिक्योरिटी देते हैं। आखिरी बार रोनित ऋतिक रोशन के साथ 'काबिल' में नजर आए थे।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!