First Wedding Anniversary: रोहनप्रीत ने शेयर की नेहा संग बिताए हसीन पलों की तस्वीरें, मैरिज एनिवर्सरी पर Mr Singh ने यूं बरसाया Mrs Kaur पर प्यार

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Oct, 2021 03:06 PM

rohanpreet post adorable pictures with neha kakkar on first wedding anniversary

बी-टाउन की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर रोहनप्रीत ने अपने मिसेज कौर को खास अंदाज में विश किया। उन्होंने पोस्ट शेयर कर नेहा पर खूब प्यार लुटाया। रोहन ने...

मुंबई: बी-टाउन की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर रोहनप्रीत ने अपने मिसेज कौर को खास अंदाज में विश किया। उन्होंने पोस्ट शेयर कर नेहा पर खूब प्यार लुटाया। रोहन ने पहली एनिवर्सरी पर नेहा संग बिताए हसीन पलों की तस्वीरें शेयर की।  

PunjabKesari

पहली तस्वीर में नेहा रोहन की गोद में बैठी दिख रही हैं। तस्वीर में दोनों एक दूसरे में खोए दिख रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं दूसरी तस्वीर में रोहन और नेहा घर के दरवाजे के बाहर खड़े दिख रहे हैं। वहीं दरवाजे के पास जमीन पर फूलों से हैप्पी एनिवर्सरी लिखा है।

PunjabKesari

तीसरी तस्वीर में दोनों फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं। नेहा और रोहन इस दौरान केक काट रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं चौथी तस्वीर में दोनों अपनी गोद में बेबी उठाए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर रोहन ने लिखा-'पिछले एक साल में मेरा जीवन! हमें सालगिरह मुबारक !!शुक्र कुछ सबसे खूबसूरत और स्थायी यादें जो मुझे अपने जीवन के सबसे कीमती व्यक्ति और प्यार के साथ जीने को मिली हैं नेहा कक्कड़  तुम मेरी सब कुछ हो !! सच्ची नेहू का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता !!!!'

PunjabKesari

'पिछला एक साल मेरे लिए बहुत खास रहा। साल मेरे लिए पलक झपकते ही बीत गया। मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है एक साल हो भी गया.. आप सभी को धन्यवाद नेहू और परिवार..मैं मॉम डैड टोनी भाई सोनू दीदी जीजू भाभी और परिवार के सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे खुले हाथों से स्वीकार किया और मुझे अपना सारा प्यार बहुतायत में दिया। हम पर हमेशा अपना प्यार बरसाने वाले #NeHearts और हमारे शुभचिंतकों को नहीं भूल सकता #NehuPreet'

PunjabKesari

नेहा कक्कड़ ने  24 अक्टूबर को दिल्ली में दोस्तों और पर‍िवार की मौजूदगी में रोहनप्रीत संग शादी रचाई थी। उन्होंने चंडीगढ़ में वेड‍िंग रिसेप्शन दिया था जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं। शादी से ठीक पहले उनकी लव-स्टोरी की चर्चा जोरों पर हुई थी। दोनों की मुलाकात 'नेहू दा व्याह' के सेट पर हुई थी।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!