Edited By suman prajapati, Updated: 12 Sep, 2025 11:56 AM

एक तरफ जहां अश्नीर ग्रोवर अपने ओटीटी रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को लेकर चर्चा में हैं, तो दूसरी तरफ सलमान खान भी रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसी बीच हाल ही में ‘राइज एंड फॉल’ के होस्ट अश्नीन ने एक ऐसी...
मुंबई. एक तरफ जहां अश्नीर ग्रोवर अपने ओटीटी रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को लेकर चर्चा में हैं, तो दूसरी तरफ सलमान खान भी रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसी बीच हाल ही में ‘राइज एंड फॉल’ के होस्ट अश्नीन ने एक ऐसी टिप्पणी की , जिसे लोग सलमान खान और उनके शो ‘बिग बॉस 19’ से जोड़ रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में शोशा से बातचीत में अश्नीर ग्रोवर ने इशारा किया कि आजकल कई रियलिटी शोज का फोकस ज्यादातर स्टार होस्ट पर रहता है, जबकि असली संघर्ष और मेहनत तो कंटेस्टेंट्स की होती है, जो चौबीसों घंटे शो का हिस्सा बने रहते हैं। इसलिए शो कंटेस्टेंट्स के लिए होना चाहिए। इसी दौरान उन्होंने तंज कसते हुए भी कहा, ‘भाई आप तो केवल एक वीकेंड में आ रहे हो,’ जिसे सुनकर कई लोगों ने सीधे इसे सलमान खान पर लिया और बिग बॉस से जोड़ कर देखा।
ग्रोवर ने आगे कहा कि रियलिटी शो का असली दिल वही कंटेस्टेंट हैं, जो हर दिन संघर्ष, प्रतियोगिता और इमोशनल उतार-चढ़ाव झेलते हैं। उन्होंने कहा कि शो मेकर्स को इसका ध्यान रखना चाहिए कि कंटेस्टेंट्स की कहानी और किस्मत को पर्दे पर उतारा जाए ना कि सिर्फ होस्ट की झलक देखी जाए।

बता दें, शो ‘राइज एंड फॉल’ को कम विवाद और ज्यादा कंटेंट के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें एक्टर पवन सिंह, अरबाज पटेल, धनश्री वर्मा, कीकू शारदा और अन्य कई कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं।