Edited By suman prajapati, Updated: 10 Sep, 2024 10:41 AM
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना कभी अपने काम तो कभी अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन, वो काफी समय से पब्लिक्ली नजर नहीं आईं। अब हाल ही में उन्होंने खुद को लेकर एक अपडेट दिया, जिसके बाद उनके फैंस चिंता में पड़ गए। रश्मिका ने बताया कि उनका...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना कभी अपने काम तो कभी अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन, वो काफी समय से पब्लिक्ली नजर नहीं आईं। अब हाल ही में उन्होंने खुद को लेकर एक अपडेट दिया, जिसके बाद उनके फैंस चिंता में पड़ गए। रश्मिका ने बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया था। गनीमत यह रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई और उनका बचाव हो गया। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है।
'पुष्पा' की श्रीवल्ली ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो पर शेयर किया है जिसमें वो आंखों पर बड़ा सा चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और कहा- 'हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप? मुझे पता है कि मैं लंबे समय से न पब्लिकली दिखी हूं और न ही सोशल मीडिया पर आई हूं। काफी लंबा समय बीत गया है। पिछले महीने मैं बहुत एक्टिव नहीं रही हूं। इसकी वजह ये है कि मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। फिलहाल मैं ठीक हो रही हूं। डॉक्टर्स ने मुझे घर पर ही रहने के लिए कहा था।'
उन्होने आगे लिखा- अभी मैं सुपर एक्टिव होने के फेज में हूं तो आप सभी मुझे इससे निपटने के लिए शुभकामनाएं दें। हमेशा अपना ख्याल रखने को प्रायोरिटी बनाएं क्योंकि लाइफ बहुत ही नाजुक है। हम नहीं जानते कि कल क्या होगा, इसलिए हर दिन खुश रहें।'
काम की बात करें तो रश्मिका मंदाना आखिरी बार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में नजर आई थीं। फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार को खूब पसंद किया गया था। अब वह जल्द ही अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा: द रूल में नजर आएंगी। इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है।