Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Jul, 2025 11:56 AM

मुंबई की मीरा रोड पर मराठी नहीं आने पर एक दुकानदार की मनसे कार्यकर्ताओं ने पिटाई की थी। अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी का रिएक्शन सामने आया है। रणवीर शौरी ने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया और इसे शर्मनाक बताया।एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट...
मुंबई: मुंबई की मीरा रोड पर मराठी नहीं आने पर एक दुकानदार की मनसे कार्यकर्ताओं ने पिटाई की थी। अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी का रिएक्शन सामने आया है। रणवीर शौरी ने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया और इसे शर्मनाक बताया।एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लोग मुंबई के मीरा रोड इलाके में एक रेस्टोरेंट के मालिक पर मराठी नहीं बोल पाने की वजह से हमला करते दिख रहे हैं। रणवीर ने इस घटना को परेशान करने वाला बताया और महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर अपनी चिंता जताई।
एक्टर ने ट्वीट किया, "यह घिनौना है. कुछ राक्षस आजाद घूम रहे हैं, सिर्फ राजनीति में बढ़त और लोगों का ध्यान पाने के लिए. कानून-व्यवस्था कहां है?" रणवीर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी अपने पोस्ट में टैग किया।
क्या था मामला?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग खाने के लिए एक दुकान पर गए थे लेकिन मामला उस वक्त बिगड़ गया जब उन्होंने दुकान वाले पर मराठी भाषा में बात न करने के कारण हमला कर दिया। उन लोगों ने अपने गले में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से जुड़े स्कार्फ पहने हुए थे।