Edited By suman prajapati, Updated: 14 Aug, 2024 03:23 PM
एक्टर रणवीर शौरी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आने के बाद काफी सुर्खियों में हैं। जहां सना मकबूल शो की विनर रही थी, वहीं रणवीर शौरी सैकेंड रनर-अप रहे थे। अब हाल ही में एक्टर ने बताया कि वो कितनी मुश्किलों से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास काम...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर रणवीर शौरी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आने के बाद काफी सुर्खियों में हैं। जहां सना मकबूल शो की विनर रही थी, वहीं रणवीर शौरी सैकेंड रनर-अप रहे थे। अब हाल ही में एक्टर ने बताया कि वो कितनी मुश्किलों से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास काम नहीं है, अगर काम नहीं मिला तो पैसे कमाने के लिए मजदूरी भी कर सकते हैं।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने अपना हाल बताया और कहा कि मैं खुद लगातार लोगों से काम मांग रहा हूं। मेरे पास कोई मैनेजमेंट टीम नहीं है, जिसकी बदौलत घर बैठे काम मिल जाए। मैं खुद लोगों के पास जाकर काम मांग रहा हूं, लेकिन मुझे वैसे रोल्स नहीं मिल रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा, अगर मुझे एक्टिंग में काम नहीं मिलता है तो मैं कोई भी काम कर सकता हूं। फिल्ममेकिंग और सिंगिंग भी कर सकता हूं। अगर मुझे इसमें मौका मिले तो काम करने के लिए तैयार हूं। उन्हें कोई भी काम करने में शर्मिंदगी नहीं है।
एक्टर ने कहा- अगर जरूरत पड़ी तो स्पॉटबॉय बनने के लिए भी तैयार हूं। इससे भी बुरा वक्त आया तो पैसे के लिए मजदूरी भी कर लूंगा। उससे मेरा घर चलेगा। यह काम करने में मुझे बुरा नहीं लगेगा। मेरा एक उसूल रहा है कि मुझे पेमेंट टाइम से मिलना चाहिए। मैं इसके लिए आवाज भी कई बार उठा चुका हूं।