Edited By Mehak, Updated: 10 Feb, 2025 04:29 PM
![ranveer allahbadia made obscene remarks on parents](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_27_417185324ranveerilahabadia-ll.jpg)
रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में पेरेंट्स के इंटीमेट जीवन पर विवादित टिप्पणी की, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और वीडियो के उस हिस्से को हटाने की अपील की, जो असंवेदनशील था। रणवीर ने वादा...
बाॅलीवुड तड़का : कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया था। इस विवाद के बाद, रणवीर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी और शो के मेकर्स से अपील की कि वीडियो के उस हिस्से को हटा दिया जाए, जिसमें उन्होंने पेरेंट्स के निजी जीवन पर विवादित टिप्पणी की थी।
रणवीर ने वीडियो में लिखा, 'मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत पर कहा था। मुझे अफसोस है। मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं। जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता।'
उन्होंने आगे कहा, 'जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में मैं कोई सफाई नहीं दे रहा हूं, मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं। मुझे पर्सनली यह एहसास हुआ कि मैंने गलत फैसला लिया। यह मेरी तरफ से ठीक नहीं था। मेरा पॉडकास्ट सभी उम्र के लोग देखते हैं, और मैं ऐसा शख्स नहीं बनना चाहता, जो जिम्मेदारी को हल्के में ले। परिवार एक ऐसी चीज है जिसका मैं कभी भी अनादर नहीं कर सकता।'
रणवीर ने अपनी माफी में यह भी कहा, 'मैं वादा करता हूं कि मैं भविष्य में इस तरह की कोई गलती नहीं करूंगा। मैंने शो के मेकर्स से अनुरोध किया है कि वीडियो के असंवेदनशील हिस्सों को हटा दिया जाए। अंत में, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे अफसोस है, और मुझे उम्मीद है कि आप मुझे इंसान समझकर माफ कर देंगे।'
रणवीर इलाहाबादिया विवाद था क्या?
दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में पेरेंट्स के इंटीमेट जीवन पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। यही बयान विवाद का कारण बना। इसके बाद, रणवीर के खिलाफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी।
इस मामले की जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है। मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन 9, दीक्षित गेडाम ने बताया कि इस मामले की इंक्वायरी शुरू कर दी गई है, हालांकि अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।