Edited By suman prajapati, Updated: 31 Jul, 2024 12:00 PM
साउथ सुपरस्टार राम चरण की कजिन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते साल उनका पति चैतन्य जेवी से तलाक हो गया था, जिसके बाद वह उनसे अलग अपने अंदाज में जिंदगी जी रही है। अब हाल ही में कोनिडेला ने चैतन्य...
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सुपरस्टार राम चरण की कजिन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते साल उनका पति चैतन्य जेवी से तलाक हो गया था, जिसके बाद वह उनसे अलग अपने अंदाज में जिंदगी जी रही है। अब हाल ही में कोनिडेला ने चैतन्य से तलाक पर खुलकर बात की।
हाल ही में एक इंटरव्यू में निहारिका कोनिडेला पूछा गया कि क्या वह व्यक्तिगत रूप से बेहतर जगह पर है। इस पर उन्होंने कहा- “वो बादल छंट गया है, फिलहाल मैं अपने काम पर फोकस कर रही हूं। मैं अच्छी फिल्मों में अभिनय और निर्माण दोनों के लिए उत्सुक हूं।"
इसके बाद जब उनसे दोबारा प्यार को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- “मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं, चाहे वह सिंगल हो या किसी के साथ। मैं प्रकृति के विरुद्ध नहीं जाना चाहती या उसकी खोज में नहीं जाना चाहती। अगर वह होता है, तो होता है। मेरे माता-पिता भी मुझे जगह देते हैं, भले ही वे चाहते हों कि मैं किसी को ढूंढूं, लेकिन वे मुझ पर दबाव नहीं डालते हैं।'
बता दें, राम चरण की बहन निहारिका ने साल 2020 में चैतन्य जेवी से शादी की थी। हालांकि, शादी के तीन साल बाद कपल एक दूसरे से अलग हो गया था। जुलाई 2023 में एक्ट्रेस ने तलाक की घोषणा करते हुए पोस्ट शेयर किया था।
बता दें, निहारिका एक्टर और प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू की बेटी हैं, जो चिरंजीवी के भाई हैं। राम चरण के अलावा अल्लू अर्जुन और अल्लू शिरीष भी निहारिका के कजिन हैं। निहारिका के करियर की बात करें तो उन्होंने 'ओका मनासू और मुद्दाप्पू अवाकई और सूर्यकांत' जैसी फिल्मों में काम किया है।