राजकुमार राव स्टारर ‘मालिक' ने कराई बल्ले बल्ले, महज तीन दिनों में छापे 15.02 करोड़ रुपये

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jul, 2025 06:47 PM

rajkummar rao starrer  malik  earned 15 02 crore in just three days

एक्टर राजकुमार राव स्टारर ‘मालिक' हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई है और यह पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने में खूब कामयाब हो रही है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। ‘मालिक' ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में देशभर के सिनेमा घरों से...

मुंबई. एक्टर राजकुमार राव स्टारर ‘मालिक' हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई है और यह पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने में खूब कामयाब हो रही है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। ‘मालिक' ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में देशभर के सिनेमा घरों से कुल 15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की।


‘शाहिद', ‘न्यूटन', ‘स्त्री' और ‘श्रीकांत' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले राव ‘मालिक' में एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। निर्माता कंपनी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर फिल्म पोस्टर के साथ एक पोस्ट साझा कर सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर हुई कमाई की जानकारी दी। 

 

‘मालिक' ने पहले दिन देशभर में टिकट खिड़की पर 4.02 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला और दूसरे दिन 5.45 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म अब तक कुल 15.02 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। ‘मालिक' में मानुषी छिल्लर भी हैं। फिल्म का संगीत सचिन-जिगर और केतन सोढ़ा ने दिया है।

 

बता दें, कुमार तौरानी की ‘टिप्स फिल्म' और जय शेवक्रमणी की ‘नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स' द्वारा निर्मित ‘मालिक' का निर्देशन ‘भक्षक' फिल्म से प्रसिद्ध हुए पुलकित ने किया है। 1980 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित यह एक्शन थ्रिलर फिल्म महत्वाकांक्षा, सत्ता और अस्तित्व के संघर्ष की एक मार्मिक कहानी है जो दर्शाती है कि बंदूक, लालच और वफादारी के सहारे चलने वाली दुनिया में तरक्की क्या कीमत चुकानी पड़ती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!