प्रियंका चोपड़ा ने 'वाराणसी' में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन संग काम करने को लेकर कही ये बात

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 18 Nov, 2025 03:11 PM

priyanka chopra said this about working with mahesh babu and prithviraj sukumara

ग्लोब ट्रॉटर इवेंट की बड़ी कामयाबी ने सच में हलचल मचा दी है। इस इवेंट ने दर्शकों को एस. एस. राजामौली की अगली मेगा फिल्म वाराणसी का दमदार टीजर और टाइटल दिखाया, जो महेश बाबू स्टेयरिंग है..

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ग्लोब ट्रॉटर इवेंट की बड़ी कामयाबी ने सच में हलचल मचा दी है। इस इवेंट ने दर्शकों को एस. एस. राजामौली की अगली मेगा फिल्म वाराणसी का दमदार टीज़र और टाइटल दिखाया, जो महेश बाबू स्टेयरिंग है, और कहना होगा कि यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा रिवील बन गया है, जिसने सारी पहले की उत्सुकता को पीछे छोड़ दिया है। इस इवेंट में जहाँ भारी संख्या में फैंस शामिल हुए, वहीं पूरी कास्ट भी मौजूद थी जिसमें महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनस और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े स्टार्स को देखा गया।

फिल्म को लेकर सब उत्साहित हैं, लेकिन प्रियंका को खास तौर पर खुशी है क्योंकि उन्हें तेलुगु और मलयालम इंडस्ट्री के दो दिग्गज महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, वो भी एस. एस. राजामौली की फिल्म में।

ऐसे में प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर सुपरस्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है —

"“तेलुगु और मलयालम इंडस्ट्री के इन दो दिग्गजों के साथ काम करना, और वो भी एस. एस. राजामौली की फिल्म में, अपने आप में ही एक बड़ा सौभाग्य है।
इसके ऊपर हम अपनी फिल्म को इंटरनेशनल मीडिया के साथ प्रमोट कर रहे हैं, वो भी रिलीज़ से लगभग एक साल पहले! उनकी प्रतिक्रियाएँ देखना और बढ़ती उत्सुकता महसूस करना, सच कहें तो, बहुत रोमांचक है।
भगवान की कृपा से, हम आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
जय श्री राम।
#Varanasi
@ssrajamouli @urstrulymahesh @therealprithvi"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

15 नवंबर को रामोजी फ़िल्म सिटी में हुए ग्रैंड ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में 50,000 से ज़्यादा फैंस की मौजूदगी के साथ, यह जश्न इंडियन एंटरटेनमेंट में सबसे बड़ी लाइव फैन गैदरिंग में से एक बन गया। हम बताते हैं कि यह एक ऐसा शानदार नज़ारा था, जो पहले कभी नहीं देखा गया था, और जो खास तौर पर एक फिल्म की घोषणा के लिए तैयार किया गया था।

इसके अलावा, पृथ्वीराज सुकुमारन का कुम्भा के रूप में ज़बरदस्त पहला लुक और प्रियंका चोपड़ा जोनस का मंदाकिनी के रूप में मज़बूत अंदाज पहले ही दिखाया जा चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है और देशभर में उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अब उत्साह अपने सबसे ऊंचे स्तर पर है, क्योंकि दर्शक इस बड़े और शानदार फिल्म अनुभव का इंतज़ार कर रहे हैं, जो संक्रांति 2027 में बड़े पर्दे पर आएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!