Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Mar, 2024 03:38 PM
अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस वैनेसा हजेंस के घर जल्द ही नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। वैनेसा हजेंस कोल टकर संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं। ऑस्कर के रेड कार्पेट पर वैनेसा ने ये खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की थी।
लंदन: अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस वैनेसा हजेंस के घर जल्द ही नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। वैनेसा हजेंस कोल टकर संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं। ऑस्कर के रेड कार्पेट पर वैनेसा ने ये खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की थी।
वहीं अब प्रेग्नेंट वैनेसा दोस्तों के साथ वेकेशन पर निकल गई हैं। इस ट्रिप की तस्वीरें हसीना ने इंस्टा पर शेयर की हैं।
लुक की बात करें तो वैनेसा ग्रे मिक्की माउस लूज टी-शर्ट में कूल दिखीं। शेड्स, मिक्की माउस हैट और शूज उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इन तस्वीरों में प्रेग्नेंट वैनेसा अपनी बेस्टी के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस वैनेसा हजेंस ने बीती साल ही दिसंबर में मेक्सिको के टुलम में मेजर लीग बेसबॉल आउटफील्डर कोल टकर से शादी की थी।