Edited By Neha, Updated: 08 Aug, 2018 06:23 PM

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सड़क का सीक्वल बन रहा हैं। हाल ही में इसी फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) स्टारर फिल्म सड़क (Sadak) का सीक्वल बन रहा हैं। हाल ही में इसी फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में संजय दत्त और पूजा भट्ट पोज दे रहे हैं और महेश भट्ट उनकी तस्वीर खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इस स्पेशल फोटो को पूजा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं।
तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा हैं- ‘हमारे मास्टर @maheshfilm के लेंस के माध्यम से, रवींद्रनाथ टैगोर के सतर्क, बुद्धिमान नजरिए के तहत या ‘गुरुदेव’ के माध्यम से देखा गया… आज रात 7,2018 को @suhritadas द्वारा कब्जा कर लिया गया एक विशेष क्षण जो टैगोर के 77 ‘ टी मौत की सालगिरह और जिसके माध्यम से उनके गूंजने के ये शब्द सब कुछ हमारे पास आता है जो हमारे पास है यदि हम इसे प्राप्त करने की क्षमता बनाते हैं।

फिल्म की बात करें तो फिल्म को मुकेश भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल निभाने वाली हैं। आलिया के अलावा संजय भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

