Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Oct, 2023 06:44 PM
फिजिक्स वाला एक बार फिर खबरों में आ गया है। सोशल मीडिया पर फिजिक्स वाला के एक टीचर का वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी खूब पिटाई हो रही है। पिटाई करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी के क्लास का छात्र है। ये वीडियो पूरी तरह से लाइव था, जहां कई छात्रों ने...
मुंबई: फिजिक्स वाला एक बार फिर खबरों में आ गया है। सोशल मीडिया पर फिजिक्स वाला के एक टीचर का वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी खूब पिटाई हो रही है। पिटाई करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी के क्लास का छात्र है। ये वीडियो पूरी तरह से लाइव था, जहां कई छात्रों ने घर बैठे यह तमाशा देखा है। लड़ाई को उस छात्र द्वारा रिकॉर्ड किया गया था जो लाइव स्ट्रीम में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
वायरल वीडियो में टीचर को शांति से पढ़ाते हुए दिखाया गया है तभी एक छात्र अचानक उन पर हमला कर देता है और बेरहमी से चप्पल और थप्पड़ से पीटने लगता है। झगड़े के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्वीटर) घर के कलेश नाम के पेज द्वारा शेयर किया गया है। इसे अपलोड होने के बाद से 500K से अधिक बार देखा जा चुका है।
फिजिक्स वाला पहली बार विवादों में नहीं है। इससे पहले, फिजिक्स वाला के मशहूर शिक्षक, तरुण कुमार, मनीष दुबे और सर्वेश दीक्षित ने कंपनी के फाउंडर अलख पांडे के साथ मतभेद होने का दावा करते हुए मंच छोड़ दिया था।