Edited By Mehak, Updated: 06 May, 2025 12:48 PM

Indian Idol 12 के विनर और फेमस गायक पवनदीप राजन एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। हादसा रविवार देर रात उस समय हुआ जब वह उत्तराखंड से दिल्ली की ओर जा रहे थे। उनकी कार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक खड़े हुए कैंटर से...
बाॅलीवुड तड़का : Indian Idol 12 के विनर और फेमस गायक पवनदीप राजन एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। हादसा रविवार देर रात उस समय हुआ जब वह उत्तराखंड से दिल्ली की ओर जा रहे थे। उनकी कार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक खड़े हुए कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में पवनदीप समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। उनकी गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
कार में उस समय पवनदीप के साथ उनके दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह मौजूद थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे एक खड़े कैंटर में जा टकराई। इस भीषण टक्कर में पवनदीप को हाथ, पैर और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। साथ ही सिर में भी गहरी चोट आई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एम्बुलेंस ड्राइवर ने बताई दर्दनाक स्थिति
एम्बुलेंस ड्राइवर नितिन पाल ने बताया कि पवनदीप बेहद दर्द में थे और बार-बार अपने परिवार के बारे में पूछ रहे थे। उन्होंने तत्काल अपने बड़े भाई का नंबर देकर परिवार को सूचित करने की बात कही। इस कठिन समय में भी पवनदीप की पहली चिंता उनका परिवार था।
अस्पताल में शिफ्टिंग और इलाज
सबसे पहले पवनदीप को अमरोहा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मुरादाबाद, फिर डिडौली के एक प्राइवेट अस्पताल, और अंत में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वर्तमान में पवनदीप फोर्टिस अस्पताल की आईसीयू में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन आगे चलकर सर्जरी की जरूरत हो सकती है।
परिवार का बयान- केस नहीं करेंगे
पवनदीप के पिता सुरेश राजन ने पुलिस को बताया कि वे किसी भी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इस हादसे को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और कैंटर चालक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
सोशल मीडिया पर दुआओं का दौर
जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई। लोग लगातार पवनदीप के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
कौन हैं पवनदीप राजन?
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले से हैं और उन्होंने अपने सुरीले गायन से देशभर में पहचान बनाई है। वह 'इंडियन आइडल 12' के विजेता रह चुके हैं और अब तक 1200 से ज्यादा लाइव म्यूजिकल शोज कर चुके हैं। उन्हें उत्तराखंड सरकार ने युवा ब्रांड एंबेसडर भी घोषित किया है। इस समय पूरे देश की नजर पवनदीप की सेहत पर टिकी है और हर कोई उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।