Edited By suman prajapati, Updated: 04 Sep, 2025 01:04 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक संवेदनशील और भावनात्मक पत्र लिखकर अपील की है कि उनकी आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को पश्चिम बंगाल में भी रिलीज़ किया जाए। यह फिल्म 5 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक संवेदनशील और भावनात्मक पत्र लिखकर अपील की है कि उनकी आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को पश्चिम बंगाल में भी रिलीज़ किया जाए। यह फिल्म 5 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन बंगाल में इसे लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति से की अपील
पल्लवी जोशी ने अपने पत्र में लिखा- ‘राष्ट्रपति महोदया, भारी मन से, मैं आपसे अनुरोध करती हूं, किसी एहसान के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए। ‘द बंगाल फाइल्स’ फाइल्स ट्रिलॉजी का अंतिम भाग, जो 5 सितंबर को रिलीज हो रहा है। यह ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ के हिंदू नरसंहार और नोआखली की भयावहता और विभाजन के आघात की लंबे समय से दबी हुई सच्चाई को बयां करता है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में, सच्चाई घेरे में है। फिल्म पूरी होने से कई साल पहले, मुख्यमंत्री ने फिल्म का मजाक उड़ाया। तब से, बेबुनियाद एफआईआर दर्ज की गई हैं, पुलिस ने हमारे ट्रेलर को रोक दिया है, और अखबार भी विज्ञापन देने से बचते हैं। मेरे परिवार को हर दिन राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता धमकाते हैं। अब थिएटर मालिकों ने हमें बताया है कि उन्हें धमकाया जा रहा है और वे सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा के डर से इसे दिखाने से इनकार कर रहे हैं। कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं है, फिर भी एक अनौपचारिक प्रतिबंध लोगों को फिल्म देखने से पहले ही चुप करा देता है।’
पल्लवी जोशी ने और लिखा- ‘सत्य को भी संरक्षण की आवश्यकता है। राष्ट्रपति महोदया, मैं किसी फिल्म के लिए कोई उपकार नहीं, बल्कि कला के लिए, सत्य के लिए, मां भारती की आत्मा के लिए बिना किसी भय के बोलने की जगह चाहती हूं। आप मेरी अंतिम आशा हैं। कृपया हमारे संवैधानिक अधिकार की रक्षा करें और द बंगाल फाइल्स को पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्वक रिलीज होने दें।’
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के बारे में
यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में पल्लवी जोशी के साथ-साथ अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।