Edited By suman prajapati, Updated: 16 Apr, 2025 02:14 PM

'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट और टीवी की चर्चित अदाकारा पलक पुरसवानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पलक ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन खन्ना से सगाई कर ली है। दोनों पिछले करीब सात महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और ऑफिशियली दोनों...
मुंबई. 'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट और टीवी की चर्चित अदाकारा पलक पुरसवानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पलक ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन खन्ना से सगाई कर ली है। दोनों पिछले करीब सात महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और ऑफिशियली दोनों ने एक दूसरे को प्यार की रिंग पहना दी है। एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।
पलक पुरसवानी ने अपनी सगाई की अनोखी झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह खास मौका तुर्की के खूबसूरत बर्फीले पहाड़ों के बीच मनाया गया, जहां पलक और रोहन का रोमांटिक प्रपोजल एक परीकथा जैसा नजर आया।

वीडियो में पलक व्हाइट मोतियों से सजी बेहद खूबसूरत ड्रेस में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं। वहीं, रोहन भी काफी डैशिंग अंदाज में नजर आए। पहाड़ों पर बिछी सफेद चादरों के बीच दोनों ने खुल्लम-खुला एक दूसरे के लिए प्यार का इज़हार कियाऔर एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर नई जिंदगी की शुरुआत का एलान किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोहन घुटनों के बल बैठकर पलक को प्रपोज करते हैं और पलक खुशी-खुशी हां कहती हैं। इस इमोशनल और ड्रीम-लाइक मोमेंट ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है।
बता दें, इससे पहले पलक ने टीवी एक्टर अविनाश सचदेव के साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया। बाद में पलक ने खुलासा किया था कि उनके रिश्ते में विश्वास की कमी आ गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि अविनाश ने उन्हें दो बार धोखा दिया था, जिसके चलते उन्होंने रिश्ता खत्म करने का फैसला किया। वही, अविनाश से रिश्ता टूटने के बाद पलक ने अपनी जिंदगी में दोबारा प्यार को मौका दिया और अब वह रोहन के साथ एक नई शुरुआत कर रही हैं।