Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Feb, 2024 02:46 PM

बी-टाउन हसीनाएं अक्सर अपना टैटू फ्लॉन्ट करने में पीछे नहीं रहती हैं। फिर चाहे दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत हो या फिर कोई और।अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है... नुसरत भरूचा जिन्होंने हाल ही में एक बड़ा सा टैटू करवाया है।
मुंबई: बी-टाउन हसीनाएं अक्सर अपना टैटू फ्लॉन्ट करने में पीछे नहीं रहती हैं। फिर चाहे दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत हो या फिर कोई और।अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है... नुसरत भरूचा जिन्होंने हाल ही में एक बड़ा सा टैटू करवाया है।
इस टैटू की झलक नुसरत भरूचा ने हाल ही में दिखाई। नुसरत ने ये टैटू अपने थाई पर बनाया। सामने आई तस्वीरों में नुसरत ब्लैक टैंक टाॅप और व्हाइट शाॅर्ट्स में बोल्ड लग रही हैं। वह शीशे के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नुसरत ने शॉर्ट्स के थाई वाले हिस्से को थोड़ा ऊपर किया है ताकि वो अपना टैटू दिखा सकें। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- “वाज मिसिंग माई टैटू, वर यू टू?”

बता दें कि बीते साल एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजरायल और फिलिस्तिन के बीच चल रहे युद्ध के चलते इजरायल में फंस गई थी। इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दी थी हालांकि वह वहां से सही सलामत वापस आ गई थी।

काम की बात करें तो नुसरत आखिरी बार थ्रिलर ड्रामा ‘अकेली’ में नजर आईं थीं।