शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ पर लीगल एक्शन! पान मसाला में केसर होने के दावे के बाद कोर्ट ने भेजा नोटिस

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Feb, 2025 10:27 AM

notice issued to shahrukh khan ajay devgn tiger shroff for pan masala ad

बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। तीनों को पान मसाला का ऐड करना महंगा पड़ गया है। जी हां, कन्ज्यूमर कोर्ट में तीनों स्टार्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। हाल ही में, कोटा के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने...

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। तीनों को पान मसाला का ऐड करना महंगा पड़ गया है। जी हां, कन्ज्यूमर कोर्ट में तीनों स्टार्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। हाल ही में, कोटा के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ कोटा उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

PunjabKesari

शिकायत में कहा गया है कि एक्टर्स केसर युक्त पान मसाला का विज्ञापन करके युवाओं को धोखा दे रहे हैं। आयोग ने तीन बॉलीवुड हस्तियों और उत्पाद बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 21 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

PunjabKesari


शिकायतकर्ता के वकील विवेक नंदवाना ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता इंदर मोहन सिंह हानी ने शिकायत की थी जिसमें कहा गया था कि युवा, बॉलीवुड स्टार्स को अपना आदर्श मानते हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि ये एक्टर्स ऐसे प्रोडक्ट का प्रचार करके युवाओं को धोखा दे रहे हैं, जिसके लेबल पर केसर होने का दावा किया गया है, लेकिन असल में इसमें केसर नहीं है और यह लगभग 4 लाख प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाता है।

 यहां विमल पान मसाला के विज्ञापन में केसर होने का दावा किया गया है, जो बहुत सस्ती दर (5 रुपए प्रति पैकेट) पर उपलब्ध है। शिकायतकर्ता का कहना है कि विमल पान मसाला अपने दावों के पक्ष में कोई ठोस सबूत पेश करने में विफल रहा है। इसके अलावा, प्रोडक्ट पर चेतावनी इतने छोटे अक्षरों में लिखी गई है कि वे लगभग पढ़ने लायक नहीं हैं।

याचिकाकर्ता ने झूठे विज्ञापन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है और इन स्टार्स और कंपनी पर जुर्माना लगाने का भी अनुरोध किया है। मांग की गई है कि जुर्माने की राशि भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के युवा कल्याण कोष में जमा की जाए। शिकायत पर आयोग के अध्यक्ष अनुराग गौतम और सदस्य वीरेंद्र सिंह रावत ने शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और विमल पान मसाला के मेकर को 21 फरवरी 2025 को उपभोक्ता अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।


 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!