पान मसाला विज्ञापन पर इन तीन बाॅलीवुड सितारों को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 21 अप्रैल को होगी सुनवाई

Edited By Mehak, Updated: 22 Feb, 2025 06:44 PM

court issued notice to these three bollywood stars

कोटा उपभोक्ता आयोग ने पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन को लेकर शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ‘केसर का दम’ बताकर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि...

बाॅलीवुड तड़का : कोटा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और पान मसाला बनाने वाली कंपनी को नोटिस भेजा है। इन सभी से 21 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है। यह नोटिस एक सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन हनी की शिकायत के बाद जारी किया गया। शिकायत में कहा गया है कि इस विज्ञापन में 'दाने-दाने में केसर का दम' कहकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

विज्ञापन पर क्यों उठे सवाल?

कोटा के भाजपा नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक नंदवाना और सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन हनी ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 89 के तहत इस विज्ञापन के खिलाफ याचिका दायर की। उन्होंने तर्क दिया कि:

  • केसर बहुत महंगा पदार्थ है, और जिस कीमत पर यह पान मसाला बेचा जा रहा है, उस कीमत में असली केसर मिलाया जाना संभव नहीं है।
  • वैज्ञानिक जांच में भी यह पुष्टि नहीं हुई है कि पान मसाले में असली केसर मौजूद है।
  • ऐसे विज्ञापन युवाओं को पान मसाला खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो उनकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
  • पैकेट पर चेतावनी इतनी छोटे अक्षरों में लिखी होती है कि उसे पढ़ पाना मुश्किल होता है, जिससे उपभोक्ता सही जानकारी नहीं ले पाते।

बॉलीवुड सितारों को भी माना गया अपराधी

याचिका में सिर्फ पान मसाला कंपनी ही नहीं, बल्कि इसका प्रचार करने वाले तीन बड़े बॉलीवुड सितारों - शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को भी शामिल किया गया है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि:

  • इन लोकप्रिय अभिनेताओं के विज्ञापन का युवाओं पर सीधा असर पड़ता है।
  • जब बड़े सितारे किसी उत्पाद की गारंटी देते हैं, तो लोग बिना सोचे-समझे उसे खरीदने लगते हैं।
  • ऐसे में यदि कोई भ्रामक विज्ञापन किया जा रहा है, तो इन अभिनेताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे गलत जानकारी को बढ़ावा न दें।

कोर्ट में 21 अप्रैल को होगी सुनवाई

कोटा उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष अनुराग गौतम ने इस मामले में शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और पान मसाला निर्माता कंपनी को नोटिस भेजा है। सभी पक्षों को 21 अप्रैल तक जवाब देना होगा।

वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक नंदवाना ने कहा कि यह मामला उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा से जुड़ा है और हम चाहते हैं कि भ्रामक विज्ञापन देने वाली कंपनियों और उनके ब्रांड एंबेसडर को जवाबदेह बनाया जाए।

क्या है उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 89?

धारा 89 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति या कंपनी भ्रामक विज्ञापन के जरिए उपभोक्ताओं को गुमराह करती है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

  • पहली बार उल्लंघन पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना और दो साल तक की सजा हो सकती है।
  • यदि दोबारा यह गलती दोहराई जाती है, तो 50 लाख रुपये तक का जुर्माना और पांच साल तक की सजा हो सकती है।

इस तरह यह मामला न सिर्फ भ्रामक विज्ञापन बल्कि सेहत और उपभोक्ता अधिकारों से भी जुड़ा हुआ है। अब देखना होगा कि बॉलीवुड सितारे और पान मसाला कंपनी इस नोटिस पर क्या जवाब देते हैं।



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!