छैय्या- छैय्या गाने के लिए मलाइका अरोड़ा नहीं, ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद, इस वजह से नहीं बन पाई थी बात

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Feb, 2025 03:47 PM

not malaika but this actress was the first choice for song chaiya chaiya

1998 में आई फिल्म दिल से का हिट आइटम नंबर छैय्या-छैय्या बॉलीवुड के सबसे यादगार और पसंदीदा डांस ट्रैकों में से एक बन गया है। यह गाना आज भी डीजे पर खूब सुनने को मिलता है। गाने की कोरियोग्राफी फराह खान ने की थी और इस पर शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा ने...

 मुंबई. 1998 में आई फिल्म दिल से का हिट आइटम नंबर छैय्या-छैय्या बॉलीवुड के सबसे यादगार और पसंदीदा डांस ट्रैकों में से एक बन गया है। यह गाना आज भी डीजे पर खूब सुनने को मिलता है। गाने की कोरियोग्राफी फराह खान ने की थी और इस पर शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा ने शानदार डांस किया। लेकिन क्या आपको पता है कि छैय्या-छैय्या के लिए  पहली पसंद मलाइका अरोड़ा नहीं थी। हाल ही में बिग बॉस 18 में नजर आईं अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि इस गाने के लिए सबसे पहले उन्हें ही चुना गया था। 

 


शिल्पा शिरोडकर का खुलासा

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान शिल्पा शिरोडकर ने याद किया कि कैसे फराह खान ने उनसे कहा था कि वह इस गाने के लिए फिट नहीं हैं। शिल्पा ने बताया, "फराह खान ने मुझसे कहा था कि इस गाने के लिए मैं ठीक नहीं हूं। उन्होंने कहा कि हम कभी और साथ काम करेंगे, लेकिन इस गाने के लिए उन्हें कोई और चाहिए था। उन्होंने कहा, 'तुम थोड़ी मोटी हो'। मुझे अब ठीक से याद नहीं है, लेकिन मैं जानती हूं कि उस वक्त मैं खुद को मोटा समझती थी, इसलिए यह मौका मैं खो बैठी।"

 

जब शिल्पा से पूछा गया कि क्या उन्हें यह मौका ना मिलने का अफसोस है, तो उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा यह बुरा लगेगा कि मुझे छैय्या-छैय्या नहीं मिला, लेकिन भगवान ने मुझे इससे कहीं ज्यादा दिया है और वह अभी भी दे रहे हैं।" 

एक चैट शो में फराह ने बताया कि उन्हें शिल्पा शिरोडकर को छैय्या-छैय्या के लिए कास्ट करने की इच्छा थी, लेकिन वह इस गाने के लिए शाहरुख खान के साथ कास्ट करने के लिए फिट नहीं थीं। फराह ने कहा, "मैं शिल्पा से छैय्या-छैय्या के लिए पूछने आई थी, लेकिन उस समय उनका वजन करीब 100 किलो था। मैं सोच रही थी कि वह ट्रेन में कैसे चढ़ेंगी? और अगर वह चढ़ भी गईं, तो शाहरुख कहां खड़े होंगे?"

इस कारण, शिल्पा को इस गाने के लिए नहीं लिया गया और मलाइका अरोड़ा को आखिरकार इस आइकॉनिक गाने के लिए कास्ट किया गया।

रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी का भी था ऑफर

इसी गाने के लिए शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन को भी ऑफर किया गया था, लेकिन दोनों अपनी-अपनी वजहों से इस गाने को नहीं कर पाईं। रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी ने इस गाने से मना कर दिया, जिसके बाद मलाइका अरोड़ा को यह गाना करने का मौका मिला। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!