Edited By suman prajapati, Updated: 14 Nov, 2024 10:24 AM
बॉलीवुड में अपनी डांसिंग और एक्टिंग स्किल्स से धाक जमाने वाली नोरा फतेही अब जल्द ही में तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी। नोरा एक्टर वरुण तेज के साथ मटका फिल्म में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस चोटिल हो गई थीं,...
मुंबई. बॉलीवुड में अपनी डांसिंग और एक्टिंग स्किल्स से धाक जमाने वाली नोरा फतेही अब जल्द ही में तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी। नोरा एक्टर वरुण तेज के साथ मटका फिल्म में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस चोटिल हो गई थीं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने काम करना बंद नहीं किया। हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि क्यों इंजरी के बाद भी वो इस फिल्म की शूटिंग करती रहीं।
मीडिया के साथ इंटरव्यू में नोरा फतेही ने बताया कि मैं सोफिया का किरदार निभा रही हूं। जो एक कैबरे डांसर है। जब वो वासु की जिंदगी में एंट्री करती है तो बहुत सारी चीजें बदल जाती हैं। इस फिल्म में वासु की भूमिका वरुण तेज निभा रहे हैं। इस फिल्म में मेरा लुक बहुत ही अलग है।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल तेलुगु में बात करना था। फिल्म के डायरेक्टर ने मेरे किरदार और भाषा पर बहुत मेहनत की। पहले दिन का शूट वरुण के साथ था। डायलॉग इतने लंबे थे कि मैं रात भर सो नहीं सकी। रात भर यह सोचकर परेशान थी कि इतने लंबे डायलॉग्स कैसे बोल पाऊंगी। मुझे लग रहा था कि पागल हो जाऊंगी। जब सेट पर पहुंची तो वरुण ने मुझे बहुत ही सहज फील कराया। थोड़ी बहुत उन्होंने मदद जरूर की थी।
नोरा ने कहा, मैंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। फिल्म में मेरे किरदार की एंट्री एक सॉन्ग से होती है। उस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान इंजरी हो गई थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग पांच दिन में खत्म करनी थी। इसलिए मैंने दर्द की परवाह किए बगैर फिल्म के गाने की शूटिंग की। उसके बाद मैंने एक महीने तक किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं की। एक एक्टर के रूप में काम करना मेरे लिए इस फिल्म में एक अलग जर्नी रही है।
उन्होंने कहा- मैं बहुत खुश थी। मैं सात साल से तेलुगु इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। कई गानों पर परफॉर्म कर चुकी हूं। पहली बार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘टेम्पर’ में सॉन्ग पर परफॉर्म किया था। वरुण तेज की भी फिल्म में सॉन्ग कर चुकी हूं। तभी मैंने वरुण से कहा था कि सिर्फ इसलिए गाना कर रही हूं, क्योंकि मुझे एक्टिंग करनी है। आज देखिए उनकी फिल्म में काम करने का मौका मिला।
एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने बॉलीवुड में कभी काम करने के बारे में सोचा ही नहीं था। इंडस्ट्री में आने से पहले मैंने ‘देवदास’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्में देखी थी। मेरे दिमाग में यही बात चलती थी कि सिर्फ इंडियन लड़कियां ही बॉलीवुड में एक्ट्रेस बन सकती हैं। जब मैंने कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडिस को यहां काम करते देखा, तब मुझे लगा कि मुमकिन है कि मैं भी कर सकती हूं। फिर मैंने बहुत सारे ऑडिशन देने शुरू किए।
आखिरी में नोरा ने कहा, मैं छोटे-छोटे रोल्स करके यहां तक पहुंची हूं और लोगों से कहती थी कि मेरे बारे में भी सोचे। यह कहने से पहले कई बार सोचती थी कि कैसे कहूं। ‘दिलबर’ गाने के बाद सबको लगता था कि सिर्फ सॉन्ग ही कर सकती है, लेकिन मुझे एक्टिंग करनी थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि गाने में टाइपकास्ट होती जा रही हूं। मैंने ऑडिशन देने शुरू किए। कुणाल खेमू ने मुझे ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में मौका दिया। ‘दिलबर’ के अलावा भी मैंने बहुत सारे गाने फ्री में किए हैं। उस समय पैसे कमाना मेरा उद्देश्य नहीं था। पैसे कमाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आई थी। पैसे कमाने के लिए तो और भी बहुत सारे काम हैं। मुझे इंडस्ट्री में खुद को प्रूव करना था।