Edited By suman prajapati, Updated: 06 Dec, 2024 12:18 PM
एक्ट्रेस करीना कपूर खान को अपने लुक्स से सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। कोई इवेंट हो या पार्टी बेबो अपने लुक से हमेशा सबको मात देती नजर आती हैं। हाल ही में उन्हें सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देखा गया। इस...
मुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर खान को अपने लुक्स से सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। कोई इवेंट हो या पार्टी बेबो अपने लुक से हमेशा सबको मात देती नजर आती हैं। हाल ही में उन्हें सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देखा गया। इस दौरान करीना ने अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक से सबको दीवाना बना दिया। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
करीना ने अपने इस लेटेस्ट लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इन तस्वीरों में करीना का आत्मविश्वास और खूबसूरती साफ झलक रही थी।
लुक की बात करें तो करीना ने अपनी पर्पल वेलवेट ड्रेस के साथ नेकलाइन पर फूलों की डिटेलिंग की थी, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रही है।
डायमंड इयररिंग्स और ग्लोसी मेकअप में उनका लुक पूरी तरह से परफेक्ट लग रहा है।
इस लुक को बेबो ने स्लीक बन और चेहरे पर जाली से कंप्लीट किया है। अपने हुस्न के जादू से फैंस को दीवाना बनाते हुए एक्ट्रेस कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर कर करीना ने कैप्शन में लिखा, "रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ओपनिंग नाइट," फैंस करीना की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर हे हैं।
वहीं, काम की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में अवनी के किरदार में देखा गया था। हाल ही में उन्होंने फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 में बड़ी जीत हासिल की और सुजॉय घोष की जाने जान में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।