Edited By suman prajapati, Updated: 04 Oct, 2024 10:46 AM
साउथ इंडस्ट्री के फेमस कपल नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का साल 2021 में तलाक हो गया था। वहीं सामंथा से अलग होने के 3 साल बाद अब नागा ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। वहीं सामंथा अपनी प्रोफैशनल लाइफ में बिजी हैं। इसी बीच तेलंगाना...
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ इंडस्ट्री के फेमस कपल नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का साल 2021 में तलाक हो गया था। वहीं सामंथा से अलग होने के 3 साल बाद अब नागा ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। वहीं सामंथा अपनी प्रोफैशनल लाइफ में बिजी हैं। इसी बीच तेलंगाना कैबिनेट मिनिस्टर कोंडा सुरेखा ने इनके रिश्ते को लेकर एक अभद्र बयान दिया है। इस वजह से सामंथा भड़क गईं। उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने भी नाराजगी जाहिर की और एक्टर के पिता व फेमस एक्टर नागार्जुन ने भी खूब खरी खोटी सुनाई थी। वहीं, अब इस मामले में नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
नागार्जुन ने सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक पर विवादित टिप्पणी देने के लिए मंत्री सुरेखा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है और नागा चैतन्य ने एफआईआर की कॉपी एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।
बीते दिन नागार्जुन ने सुरेखा को उनकी अभद्र टिप्पणी के लिए खूब फटकार लगाई थी और दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश भी की थी। उन्होंने इस तरह के बयानों को झूठा और बकवास करार करने के बाद सुरेखा से अपना बयान वापस लेने के लिए कहा था। बाद में एक स्टेटमेंट जारी कर मंत्री ने सफाई दी थी और सामंथा से माफी मांगी थी।
कोंडा सुरेखा ने क्या दी थी टिप्पणी
कोंडा सुरेखा ने बयान में कहा था कि यह केटी रामा राव ही हैं जिनकी वजह से अभिनेत्री सामंथा और नागा का तलाक हुआ। वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे। वह उन्हें ड्रग एडिक्ट बनाते थे और फिर ऐसा करते थे। यह हर कोई जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई जानता है कि ऐसा हुआ था।'
सामंथा ने किया था पलटवार
सामंथा ने कोंडा को फटकार लगाते हुए लिखा था- 'हमने इसे प्राइवेट रखा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि गलत बयान दिए जाएं। मेरा तलाक दोनों की सहमति से हुआ। अपने पॉलिटिकल मैटर को मेरे नाम से दूर रखें।'
नागा ने भी दिया था रिएक्शन
वहीं नागा चैतन्य ने भी कहा था- 'तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है। बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और मेरे एक्स पार्टनर ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। इस मामले पर अब तक कई निराधार बातें कही गई हैं।'