नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक पर अभद्र टिप्पणी करने वाली मंत्री के खिलाफ Nagarjuna का एक्शन, दर्ज कराई FIR

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Oct, 2024 10:46 AM

nagarjuna fir against konda surekha for her comments on naga samantha divorce

साउथ इंडस्ट्री के फेमस कपल नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का साल 2021 में तलाक हो गया था। वहीं सामंथा से अलग होने के 3 साल बाद अब नागा ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। वहीं सामंथा अपनी प्रोफैशनल लाइफ में बिजी हैं। इसी बीच तेलंगाना...

बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ इंडस्ट्री के फेमस कपल नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का साल 2021 में तलाक हो गया था। वहीं सामंथा से अलग होने के 3 साल बाद अब नागा ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। वहीं सामंथा अपनी प्रोफैशनल लाइफ में बिजी हैं। इसी बीच तेलंगाना कैबिनेट मिनिस्टर कोंडा सुरेखा ने इनके रिश्ते को लेकर एक अभद्र बयान दिया है। इस वजह से सामंथा भड़क गईं। उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने भी नाराजगी जाहिर की और एक्टर के पिता व फेमस एक्टर नागार्जुन ने भी खूब खरी खोटी सुनाई थी। वहीं, अब इस मामले में नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

PunjabKesari


नागार्जुन ने सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक पर विवादित टिप्पणी देने के लिए मंत्री सुरेखा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है और नागा चैतन्य ने एफआईआर की कॉपी एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।  

 

   
बीते दिन नागार्जुन ने सुरेखा को उनकी अभद्र टिप्पणी के लिए खूब फटकार लगाई थी और दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश भी की थी। उन्होंने इस तरह के बयानों को झूठा और बकवास करार करने के बाद सुरेखा से अपना बयान वापस लेने के लिए कहा था। बाद में एक स्टेटमेंट जारी कर मंत्री ने सफाई दी थी और सामंथा से माफी मांगी थी।

 

कोंडा सुरेखा ने क्या दी थी टिप्पणी
कोंडा सुरेखा ने बयान में कहा था कि यह केटी रामा राव ही हैं जिनकी वजह से अभिनेत्री सामंथा और नागा का तलाक हुआ। वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे। वह उन्हें ड्रग एडिक्ट बनाते थे और फिर ऐसा करते थे। यह हर कोई जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई जानता है कि ऐसा हुआ था।'

 

सामंथा ने किया था पलटवार
सामंथा ने कोंडा को फटकार लगाते हुए लिखा था- 'हमने इसे प्राइवेट रखा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि गलत बयान दिए जाएं। मेरा तलाक दोनों की सहमति से हुआ। अपने पॉलिटिकल मैटर को मेरे नाम से दूर रखें।'


नागा ने भी दिया था रिएक्शन
वहीं नागा चैतन्य ने भी कहा था- 'तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है। बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और मेरे एक्स पार्टनर ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। इस मामले पर अब तक कई निराधार बातें कही गई हैं।'


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!