सामंथा-नागा चैतन्य के तलाक पर कोंडा सुरेखा की टिप्पणी,नेता की बात सुन भड़की एक्ट्रेस बोली-'पॉलिटिकल मैटर को मेरे नाम से दूर रखें'

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Oct, 2024 09:53 AM

naga chaitanya samantha ruth prabhu react to minister s remark on their divorce

साउथ के फेमस कपल रहे नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु अब अलग हो चुके हैं। जहां नागा चैतन्य को तलाक के बाद नया प्यार मिल गया। नागा ने हाल ही में  शोभिता धुलिपाला से सगाई की। वहीं सामंथा अपनी प्रोफैशनल लाइफ में बिजी हैं। इसी बीच तेलंगाना कैबिनेट...

मुंबई: साउथ के फेमस कपल रहे नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु अब अलग हो चुके हैं। जहां नागा चैतन्य को तलाक के बाद नया प्यार मिल गया। नागा ने हाल ही में  शोभिता धुलिपाला से सगाई की। वहीं सामंथा अपनी प्रोफैशनल लाइफ में बिजी हैं। इसी बीच तेलंगाना कैबिनेट मिनिस्टर कोंडा सुरेखा ने इनके रिश्ते को लेकर एक अभद्र बयान दिया है। इस वजह से सामंथा भड़क गईं। उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने भी नाराजगी जाहिर की और नागार्जुन ने भी करारा जवाब दिया। 

मालूम हो कि Konda Surekha ने बयान दिया था कि बीआरएस प्रेजिडेंट केटी रामा राव के कारण ही नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का तलाक हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामा राव पर तीखा हमला करते हुए सुरेखा ने कहा-' यह केटी रामा राव ही हैं जिनकी वजह से अभिनेत्री सामंथा का तलाक हुआ। वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे। वह उन्हें ड्रग एडिक्ट बनाते थे और फिर ऐसा करते थे। यह हर कोई जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई जानता है कि ऐसा हुआ था।'

 

 उनके विवादास्पद बयानों की नागा चैतन्य के पिता, दिग्गज तेलुगु अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी ने तीखी आलोचना की, जिन्होंने कहा कि उनके बयान 'पूरी तरह से अप्रासंगिक और झूठे' थे और मांग की कि वह उन्हें वापस लें। 

PunjabKesari


इस पर नाराजगी जताते हुए सामंथा ने पोस्ट में लिखा- 'एक महिला होना और बाहर आकर काम करना, इंडस्ट्री में सर्वाइव करना, जहां औरतों को ज्यादातर प्रॉप्स की तरह इस्तेमाल किया जाता है, प्यार में पड़ना, गिरना, खड़े होना और लड़ना... इसमें काफी हिम्मत चाहिए। कोंडा सुरेखा मुझे आपकी जर्नी पर गर्व है। कृपया इसे खराब ना करें। उम्मीद है कि आपको अहसास है कि बतौर मंत्री आपके शब्दों का महत्व होता है। मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें।'

सामंथा लिखती हैं- 'हमने इसे प्राइवेट रखा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि गलत बयान दिए जाएं। मेरा तलाक दोनों की सहमति से हुआ। अपने पॉलिटिकल मैटर को मेरे नाम से दूर रखें।'

PunjabKesari

कोंडा सुरेखा के बयान पर नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर कोंडा सुरेखा को अपना बयान वापस लेने के हिदायत दी है और उनके आरोपों को भी गलत बताया है। वो लिखते हैं- 'हमारे परिवार पर आपका बयान और आरोप सरासर झूठे हैं।'

वहीं अब नागा चैतन्य ने भी कहा- 'तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है। बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और मेरे एक्स पार्टनर ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। इस मामले पर अब तक कई निराधार बातें कही गई हैं।'

वहीं विवाद बढ़ता देख कोंडा सुरेखा ने माफी मांगी। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'X' पर लिखा, 'मेरी टिप्पणियों का इरादा महिलाओं के प्रति किसी अन्य नेता की कमतर सोच पर सवाल उठाना था। मेरा मकसद सामंथा, आपको भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। आप जिस प्रकार आत्मबल के साथ बड़ी हुई हैं, वह मेरे लिए न केवल सराहनीय है, बल्कि एक आदर्श भी है। यदि आप या आपके प्रशंसक मेरी टिप्पणियों से आहत हैं, तो मैं बिना शर्त अपनी टिप्पणियां वापस लेती हूं.. अन्यथा मत सोचिए।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!