'पैसा फेंक तमाशा देख' मुकेश खन्ना ने पान मसाला के ऐड करने वाले  स्टार्स पर कसा तंज

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Sep, 2024 11:38 AM

mukesh khanna takes dig on bollywood stars to promote pan masala

'महाभारत' के 'भीष्मपिता' उर्फ एक्टर मुकेश खन्ना अक्सर अपने बड़बोलेपन के कारण सुर्खियां बटोरते रहते हैं। मुकेश खन्ना को अक्सर बाॅलीवुड स्टार्स पर कटाक्ष करते दिखाई देते हैं। हर किसी की आलोचना करते नजर आते हैं। अब उन्होंने पान मसाला से लेकर पैसा कमाने...

मुंबई:  'महाभारत' के 'भीष्मपिता' उर्फ एक्टर मुकेश खन्ना अक्सर अपने बड़बोलेपन के कारण सुर्खियां बटोरते रहते हैं। मुकेश खन्ना को अक्सर बाॅलीवुड स्टार्स पर कटाक्ष करते दिखाई देते हैं। हर किसी की आलोचना करते नजर आते हैं। अब उन्होंने पान मसाला से लेकर पैसा कमाने वाले रमी जैसे तमाम विज्ञापनों के बारे में बात की है और दिग्गज एक्टर्स को लपेटा है। इसमें अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार, महेश मांजरेकर समेत अन्य स्टार्स पर तंज कसा है।

PunjabKesari

 

उन्होंने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया। फोटो में एक साइड अजय देवगन (Ajay Devgn) पान मसाला के विज्ञापन में दिख रहे हैं और दूसरे साइड महेश मंजरेकर ऐड कर रहे हैं।  इसके साथ उन्होंने लिखा-'क्या विज्ञापन की दुनिया चकाचौंध की दुनिया, पैसों की दुनिया बन कर रह गई है? पैसा फैंक तमाशा देख! यही इसका आधार बन गया है?? पैसा दो और कुछ भी बुलवा लो। क्या मॉडल्स, एक्टर्स का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही रह गया है?'

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे लिखा-'उनका जमीर,उनका दायित्व समाज के प्रति, युवाओं के प्रति नगण्य हो गया है। किसी भी चीज, किसी भी प्रोडक्ट के बारे में अच्छा बोलना चाहे वो कितनी भी बुरी क्यों ना हो, उनका धर्म बन गया है?? क्योंकि उन्हें इस काम के लिए पैसा मिल रहा है!! पैसा पैसा पैसा!!! कितना कमाओगे पैसा!! इसके बावजूद कि ये आपके पास जरूरत से ज्यादा भी है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

 

मुकेश खन्ना ने आगे कहा-'जी हां मैं बड़े बड़े स्टार्स की बात कर रहा हूं। ऐड बनाने वाले मदारी बन गए हैं और कलाकार उनकी डुग डुगी पर बंदर नाच दिखा रहे हैं। फिर चाहे ये केसरिया आदाब क्यों ना हो, जंगली रमी क्यों ना हो, गुटका शराब क्यों ना हो। बिना प्रोडक्ट की विश्वसनीयता जांचे कुछ भी बोले चले जा रहे हैं ये लोग! क्यों? क्योंकि इसके लिए उन्हें बड़ी बड़ी रकमें दी जा रही हैं उनकी फीस के नाम पर।'

 

 


अपनी बात जारी रखते हुए मुकेश खन्ना ने कहा-'समाज, युवा वर्ग, सेहत, लोगों के दिमाग़ पर उसका कितना बुरा असर पड़ रहा है ये कोई नहीं सोचता। ना सरकार,ना पुलिस, ना सोशल मीडिया चलाने वाले अनेकों प्लेटफार्म। कब रुकेगी ये गंदगी?? उससे बड़ी बात कौन रोकेगा ये गंदगी????' इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सब शक्तिमान ही बंद करवा सकता है।'


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!