'शक्तिमान' के किरदार में पहली बार बतौर गायक स्वतंत्रता सेनानियों पर गीत लेकर आ रहे हैं मुकेश खन्ना

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Nov, 2024 11:13 AM

mukesh khanna coming up with song on freedom fighters in character of shaktimaan

मुकेश खन्ना जिन्हें सारी दुनिया शक्तिमान के नाम से जानती है। अब वह पहली बार एक महत्वपूर्ण मैसेज के साथ एक गीत लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है "कथा आज़ादी के वीरों की." इसमे स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और उनके कारनामे का ज़िक्र होगा। इसके संगीतकार...

बॉलीवुड तड़का टीम. मुकेश खन्ना जिन्हें सारी दुनिया शक्तिमान के नाम से जानती है। अब वह पहली बार एक महत्वपूर्ण मैसेज के साथ एक गीत लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है "कथा आज़ादी के वीरों की." इसमे स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और उनके कारनामे का ज़िक्र होगा। इसके संगीतकार सूर्या राजकमल और निर्देशक समित बंसल हैं।कोरियोग्राफ़र हैं पप्पू खन्ना। 

मुकेश खन्ना ने यह गीत शक्तिमान के रूप में क्यों किया? उन्होंने कहा कि जय हिंद अभियान के माध्यम से देश के स्वतंत्रता सेनानियों को शहीदों का दर्जा दिलाने के लिए सरकार से हम लगातार वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं। एक दिन इस महत्वपूर्ण अभियान के योद्धा दीपक त्रिपाठी एक खूबसूरत और ज्ञानवर्धक गीत मेरे पास ले कर आये, जो पहेली के रूप में था। "बूझो ये क्रांतिकारी कौन?" मुझे ये क्रिएटिविटी पसंद आई। उसे रिकार्ड करने का सोचा। उसमें दो चीजें और जुड़ गईं। आवाज मेरी और कॉस्ट्यूम शक्तिमान की। मुझे लगा कि शक्तिमान ये पहेली पूछेगा तो गाना पूरे भारत में हिट हो जाएगा और हमने वही किया।

मुकेश खन्ना अभिनेता हैं बतौर गायक उनका कैसा अनुभव रहा? वह कहते हैं "ये गाना अलग और सोलो गीत है। काफ़ी अच्छा अनुभव रहा। बहुत मेहनत भी करनी पड़ी। चूँकि मैं कोई गायक नहीं हूँ, इसलिए कई रिटेक्स देने पड़े, लेकिन नतीजे ने मुझे संतुष्ट कर दिया। 

इस गीत को गाने के पीछे उद्देश्य क्या था? इस सवाल के जवाब में मुकेश खन्ना ने कहा कि कोई बात कहने के लिए गीत से बढ़कर कोई माध्यम नहीं है।पहली बात तो ये कि ये कानों को मीठा लगता है   दूसरी बात ये कि ये काव्यात्मक होता है।और गीत  संवाद से भी अधिक कोशिशों से रचे जाते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि  ये  सबसे अधिक प्रभावशाली होते हैं इसीलिए हमने यह अनोखा गाना बनाया है। इस गीत के माध्यम से श्रोता और दर्शक हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानेंगे, हमारे इतिहास के बारे में जानेंगे। और आपको ये बात भी बता दें कि ये इकलौता गाना नहीं है बल्कि इसके बाद इसकी अगली कड़ी भी आएगी, उसके लिए आपको इंतेज़ार करना होगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!