बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में मुकेश अंबनी ने दिल खोलकर किया दान, दर्शन के बाद डोनेट किए 5 करोड़

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Oct, 2024 04:17 PM

mukesh ambani donates 5 crore to badrinath and kedarnath shrines during visit

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 20 अक्तूबर को उत्तराखंड के दो प्रमुख तीर्थस्थलों श्री बद्रीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किए। उनके इस धार्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने दोनों धामों के...

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 20 अक्तूबर को उत्तराखंड के दो प्रमुख तीर्थस्थलों श्री बद्रीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किए। उनके इस धार्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने दोनों धामों के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की और दिल खोलकर दान किया। उन्होंने 5 करोड़ की धनराशि दानस्वरूप दी। 

PunjabKesari

 

बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी साधारण वेश-भूषा सफेद कुर्ता पायजामा और बेज जैकेट पहने नजर आए। इस दौरान मुकेश अंबानी भारी सुरक्षा घेरे में पूजा-अर्चना करते देखे गए।उद्योगपति ने मंदिरों के सामने तस्वीरें भी खिंचवाईं। 

PunjabKesari

इससे पहले भी मुकेश अंबानी के परिवार ने बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में दान दिए थे। साल 2022 में अंबानी परिवार आशीर्वाद लेने के लिए बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम पहुंचा था।

PunjabKesari

 

 

इस दौरान इन दोनों धामों के मंदिरों की संयुक्त समिति को 5 करोड़ रुपये का दान दिया था। वहीं गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई में लालबागचा राजा की मूर्ति को लगभग 15 करोड़ का 20 किलो सोने का मुकुट दान किया था।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!