Edited By suman prajapati, Updated: 18 Feb, 2025 01:16 PM
![mtv roadies xxx prince narula accused of demanding a bribe of 20 lakhs](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_13_025691105prince-ll.jpg)
MTV रोडीज XX एक बार फिर विवादों में घिर गया है और इस बार शो के जज और पूर्व रोडीज विनर प्रिंस नरूला पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक कंटेस्टेंट ने प्रिंस पर 20 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। इस विवाद में प्रिंस की पत्नी युविका चौधरी का नाम भी घसीटा...
मुंबई. MTV रोडीज XX एक बार फिर विवादों में घिर गया है और इस बार शो के जज और पूर्व रोडीज विनर प्रिंस नरूला पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक कंटेस्टेंट ने प्रिंस पर 20 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। इस विवाद में प्रिंस की पत्नी युविका चौधरी का नाम भी घसीटा गया और युविका का नाम सुनते ही प्रिंस का गुस्सा पूरी तरह से फूट पड़ा।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, रणविजय सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक कंटेस्टेंट ने आरोप लगाया है कि प्रिंस नरूला ने रोडीज में जगह दिलवाने के नाम पर 20 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। यह सुनते ही प्रिंस नरूला भड़क गए और उन्होंने तुरंत इस आरोप का जवाब दिया। प्रिंस ने कहा कि उनका खुद का भाई भी रोडीज का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहा था और वह पिछले पांच सालों से इस शो के ऑडिशन में भाग ले रहा था, लेकिन वह कभी सफल नहीं हो पाया।
प्रिंस ने अपने भाई के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरा भाई पिछले पांच साल से रोडीज का ऑडिशन दे रहा था और पिछले साल के बाद उसने ऑडिशन देना बंद कर दिया क्योंकि वह इसे पास नहीं कर सका। मैंने कभी किसी से नहीं कहा कि मेरा भाई ऑडिशन दे रहा है और न ही मैंने किसी को ये कहने को कहा कि देखो, मेरा भाई आ रहा है।"
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_13_321636047prince2.jpg)
युविका का नाम आने के बाद गुस्से में आए प्रिंस
इसके बाद, कंटेस्टेंट ने यह आरोप लगाया कि उसने किसी से सुना था कि प्रिंस की पत्नी युविका चौधरी से संपर्क करने के बाद ही उसकी किस्मत खुली थी। कंटेस्टेंट का यह भी दावा था कि प्रिंस ने उसे 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, ताकि वह रोडीज में शामिल हो सके। यह आरोप सुनते ही प्रिंस बहुत गुस्से में आ गए और उन्होंने कहा, "अगर तुम मेरे बारे में बात करते तो मैं चुप रहता, लेकिन अब तुमने मेरी पत्नी का नाम लिया है।"
प्रिंस ने आगे कहा, "तुम्हें क्या लगता है कि हम बिकाऊ हैं?" इस दौरान शो में काफी हंगामा हुआ और माहौल गरम हो गया।
फिर शो में कुशधीर को बुलाया गया, जिन्होंने सबसे पहले इन आरोपों को लगाया था। कुशधीर ने कहा कि उसने केवल अफवाहों को सुना था और उसके पास इस मामले को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है। कुशधीर ने यह भी स्वीकार किया कि उसके द्वारा कहे गए शब्द केवल अनुमान थे, न कि सच। शो में फिर खूब हंगामा हुआ।