Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 05:33 PM
एक्ट्रेस मिशेल कीगन इस समय अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। भले ही वह प्रेग्नेंट हैं लेकिन वह अपने प्रोजैक्ट्स को पूरा करने में लगी हैं। हाल ही में प्रेग्नेंट मिशेल कीगन मंगलवार को "ब्रासिक" के सेट पर स्पाॅट हुईं। मां बनने वाली मिशेल...
लंदन: एक्ट्रेस मिशेल कीगन इस समय अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। भले ही वह प्रेग्नेंट हैं लेकिन वह अपने प्रोजैक्ट्स को पूरा करने में लगी हैं। हाल ही में प्रेग्नेंट मिशेल कीगन मंगलवार को "ब्रासिक" के सेट पर स्पाॅट हुईं। मां बनने वाली मिशेल अपने स्काई वन शो के सातवें सीजन की शूटिंग कर रही हैं।
सुबह जल्दी सेट पर पहुंचने वाली मिशेल कीगन ने हरे रंग के क्रू कोट अपने बेबी बंप को छिपाया। हसीना ने अपने भूरे बालों को एक हाई पोनीटेल में स्टाइल किया और अपने स्क्रीन कैरेक्टर के सिग्नेचर हूप ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया।
"ब्रासिक" एक काल्पनिक शहर हॉली में दोस्तों के एक समूह की जिंदगी पर आधारित है। यह शो 2019 से स्काई पर प्रसारित हो रहा है, लेकिन इसके पहले चार सीजन अगस्त में नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हुए थे और यह बड़ी सफलता साबित हुआ।
बता दें कि 37 वर्षीय मिशेल ने दिसंबर 2024 में यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी कि वह अपने पति मार्क राइट के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। खबरों के मुताबिक वह अगले महीने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। 😊