सीरिज "ब्रासिक" के सेट पर स्पाॅट हुईं प्रेग्नेंट मिशेल कीगन, ओवरसाइज कोट में छिपाया बड़ा सा बेबी बंप

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 05:33 PM

michelle keegan covers baby bump with oversized coat at set of series brassic

एक्ट्रेस मिशेल कीगन  इस समय अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। भले ही वह प्रेग्नेंट हैं लेकिन वह अपने प्रोजैक्ट्स को पूरा करने में लगी हैं। हाल ही में  प्रेग्नेंट मिशेल कीगन मंगलवार को "ब्रासिक" के सेट पर स्पाॅट हुईं। मां बनने वाली मिशेल...


लंदन: एक्ट्रेस मिशेल कीगन  इस समय अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। भले ही वह प्रेग्नेंट हैं लेकिन वह अपने प्रोजैक्ट्स को पूरा करने में लगी हैं। हाल ही में  प्रेग्नेंट मिशेल कीगन मंगलवार को "ब्रासिक" के सेट पर स्पाॅट हुईं। मां बनने वाली मिशेल अपने स्काई वन शो के सातवें सीजन की शूटिंग कर रही हैं।

PunjabKesari

सुबह जल्दी सेट पर पहुंचने वाली मिशेल कीगन ने हरे रंग के क्रू कोट अपने बेबी बंप को छिपाया। हसीना ने अपने भूरे बालों को एक हाई पोनीटेल में स्टाइल किया और अपने स्क्रीन कैरेक्टर के सिग्नेचर हूप ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया।

PunjabKesari

 "ब्रासिक" एक काल्पनिक शहर हॉली में दोस्तों के एक समूह की जिंदगी पर आधारित है। यह शो 2019 से स्काई पर प्रसारित हो रहा है, लेकिन इसके पहले चार सीजन अगस्त में नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हुए थे और यह बड़ी सफलता साबित हुआ।

PunjabKesari

बता दें कि 37 वर्षीय मिशेल ने दिसंबर 2024 में यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी कि वह अपने पति मार्क राइट के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। खबरों के मुताबिक वह अगले महीने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। 😊

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!