Edited By Deepender Thakur, Updated: 02 Nov, 2022 01:33 PM

Black Panther Wakanda Foreve: रिलीज से पहले मार्वल ने नए एंटी-हीरो को किया इंट्रोड्यूस
नई दिल्ली। मार्वल की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर : वकंडा फॉरएवर’ को लेकर फैंस के बीच गजब का जब बना हुआ है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फैंस फिल्म को लेकर बेताब हैं। फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं रिलीज से पहले मेकर्स ने एक छोटा सा वीडियो जारी किया है, जहां रिलीज से पहले मार्वल ने अपने नए एंटी-हीरो को फैंस से किया इंट्रोड्यूस।