Edited By Punjab Kesari, Updated: 13 May, 2018 11:52 AM

: फ्रांस एक्ट्रेस मैरियन कोटिलॉर्ड ने कांस फिल्स फस्टिवल में पांचवे दिन दिखाए अपने हुस्न के जलवे। इस दौरान उन्होंने चेक डीजाइन वाली खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थी। मुस्कान के साथ मैरियन कोटिलॉर्ड इस समारोह में हिस्सा लेती...
लंदन: फ्रांस एक्ट्रेस मैरियन कोटिलॉर्ड ने कांस फिल्स फस्टिवल में पांचवे दिन दिखाए अपने हुस्न के जलवे।
इस दौरान उन्होंने चेक डीजाइन वाली खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थी।

मुस्कान के साथ मैरियन कोटिलॉर्ड इस समारोह में हिस्सा लेती नजर आईं।

मैरियन कोटिलॉर्ड हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्रैड पीट को लेकर काफी चर्चा में रही हैं।

बता दें कि 71वें कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस में हो रहा है।

कांस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया के कई कलाकार अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में रहे हैं।
