Edited By suman prajapati, Updated: 01 Sep, 2024 01:16 PM
अमिताभ बच्चन का ज्ञान-आधारित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है और इससे कई लोगों को नेम और फेम भी मिला है। अब हाल ही में केबीसी के 16वें सीजन में पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत दिखाई देने वाले हैं।
बॉलीवुड तड़का टीम. अमिताभ बच्चन का ज्ञान-आधारित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है और इससे कई लोगों को नेम और फेम भी मिला है। अब हाल ही में केबीसी के 16वें सीजन में पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत दिखाई देने वाले हैं।
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के निर्माताओं द्वारा जारी नवीनतम प्रोमो में घोषणा की गई है कि मनु भाकर और अमन सेहरावत की हालिया पदक जीत को सम्मानित किया जाएगा। 5 सितंबर को प्रसारित होने वाले विशेष एपिसोड में मनु भाकर और अमन सहरावत केबीसी की शोभा बढ़ाएंगे।
सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर मनु भाकर और अमन सहरावत का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि विश्व में विजय ध्वज लहराने वाले,ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत आ रहे हैं केबीसी में! देखिए #कौन बनेगा करोड़पति, 05 सितंबर, रात 9 बजे सिर्फ #सोनीएंटरटेनमेंटटेलीविजन पर।
साथ ही इस वीडियो में मनु और अमन के साथ केबीसी 16 के मंच पर होने वाले जश्न की एक झलक दिखाई गई है और इस वीडियो में हम अमिताभ बच्चन को जोश के साथ ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ कहते हुए भी देख सकेंगे।