Edited By suman prajapati, Updated: 06 Nov, 2024 11:50 AM
फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला जिंदगी में कई बड़ी मुसीबतें झेल चुके हैं। साल 2012 में उन्हें ‘ओवेरियन कैंसर’ का पता चला था, जिससे वो सदमे में आ गई थीं। हालांकि, इस घातक बीमारी के सामने एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और...
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला जिंदगी में कई बड़ी मुसीबतें झेल चुके हैं। साल 2012 में उन्हें ‘ओवेरियन कैंसर’ का पता चला था, जिससे वो सदमे में आ गई थीं। हालांकि, इस घातक बीमारी के सामने एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और इसका डटकर मुकाबला किया और कैंसर को मात दी। वहीं, अब हाल ही में मनीषा ने उन दिनों को याद करते हुए कैंसर से अपने जूझने के अनुभवों को शेयर किया है।
एएनआई से बातचीत में मनीषा कोइराला ने बताया कि जब उन्हें इसका पता चला तो उन्हें एक सदमा लगा था। एक्ट्रेस ने कहा- उन्हें लगा कि वह मरने वाली हैं और यह उनके जीवन का अंत था। अंत में उनके परिवार ने न्यूयॉर्क में उनका इलाज करवाने का फैसला किया।
मनीषा ने कहा, "वर्ष 2012 में मुझे पता चला और मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह ‘ओवेरियन कैंसर’ का अंतिम चरण है। जब नेपाल में मुझे पता चला, तो मैं बहुत डरी हुई थी, जाहिर है, हर किसी की तरह, बहुत ज्यादा। हम जसलोक अस्पताल में थे। वहां भी जब डॉक्टर आए, दो, तीन डॉक्टर, बड़े डॉक्टर और मैंने उनसे बात की, तो मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं। मुझे लगा कि यह मेरा अंत है।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "हम कुछ दो, तीन जाने-माने लोगों, हस्तियों को जानते थे, हम जानते थे कि वह न्यूयॉर्क गए थे और इलाज करवाया था। मेरे दादा भी स्लोअन केटरिंग गए थे और इलाज करवाया था। एक्ट्रेस ने इलाज के लिए न्यूयॉर्क में लगभग 5 से 6 महीने बिताए। उन्होंने अपने 11 घंटे के सफल ऑपरेशन के बारे में बताया कि कैसे डॉक्टर उनके परिवार के प्रति दयालु थे।
उन्होंने कहा, "मेरी मां ने महामृत्युंजय की पूजा करके नेपाल से रुद्राक्ष लिया था और डॉक्टर को इसे अपने पास रखने के लिए दिया था। मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे कैसे रखा, लेकिन वह इसे अपने पास रखने में कामयाब रहे, और ऑपरेशन के 11 घंटे बाद, उन्होंने कहा कि इस माला ने चमत्कार कर दिया है।”
मनीषा ने यह भी बताया कि इलाज के दौरान वह कई बार निराश और हताश हो जाती थींं। उन्होंने कैंसर से उबरने के बाद अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया और सोच लिया था कि अगर मौका मिलेगा तो अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।
काम की बात करें तो मनीषा कोइराला को आखिरी बार संजय लीला भंसाली के वेब शो 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में देखा गया था। इस शो में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।