मल्लिका शेरावत का अनदेखा BTS, ब्रूनो मार्स के साथ Whatta Man के शूट का मजेदार वीडियो किया शेयर

Edited By Mehak, Updated: 12 Jan, 2025 06:18 PM

mallika sherawat unseen bts with bruno mars

मल्लिका शेरावत ने सोशल मीडिया पर "Salt-N-Pepa" के गाने "Whatta Man" के शूट से एक मजेदार बैकस्टेज वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह ब्रूनो मार्स के साथ सेट पर मस्ती करती नजर आ रही हैं। मल्लिका ने इस अनुभव को हमेशा याद रखने वाला बताया और इसे लेकर...

बाॅलीवुड तड़का : मल्लिका शेरावत ने अपने फैंस को एक पुरानी सेट वीडियो से चौंका दिया है। यह वीडियो 'Salt-N-Pepa' के मशहूर गाने Whatta Man के शूटिंग से है, जिसमें वह और ब्रूनो मार्स सेट पर मज़े करते हुए नजर आ रहे हैं। मल्लिका ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'ब्रूनो मार्स के साथ म्यूजिक वीडियो शूट करना एक शानदार अनुभव था। सेट हर पल खुशी और मस्ती से भरा था। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी।'

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस इसके प्रति अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'वह अपने समय से काफी आगे थीं, यह महिला बिल्कुल अलग थी।' दूसरे फैन ने कहा, "वह आईकॉनिक थी, इससे पहले कि लोग समझ पाते कि आईकॉनिक क्या होता है। एक स्मार्ट और बेहद खूबसूरत महिला।'

मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड और हटकर प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती हैं। उन्हें फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी के साथ काम करके काफी पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने प्यार के साइड इफेक्ट्स, वेलकम, और अगली और पगली जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। वह कई बॉलीवुड गानों में भी नजर आईं।

View this post on Instagram

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat)

मल्लिका शेरावत को आखिरी बार राज शांडिल्या की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था, जिसमें राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी मुख्य भूमिका में थे। मल्लिका को आखिरी बार RK/RKay में 2022 में देखा गया था। इसके पहले उन्होंने पांच साल का ब्रेक लिया था। बॉलीवुड के अलावा, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स जैसे Hisss, Time Raiders, और Dirty Politics में भी काम किया है।

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 90 के दशक के बैकग्राउंड में सेट है और इसमें एक नवविवाहित जोड़ा विक्की और विद्या की कहानी दिखाई जाती है। एक रात वे अपनी अंतरंगता को फिल्माने का निर्णय लेते हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी सीडी चोरी हो जाती है। फिल्म आपको चुराई गई सीडी की खोज के दौरान घटित घटनाओं के साथ मनोरंजन करने का वादा करती है।

इस फिल्म में राजकुमार राव, त्रिप्ती डिमरी, मल्लिका शेरावत, अर्चना पुराण सिंह, अर्चना पटेल, राकेश बेदी, मुकेश तिवारी, तिकू तलसानीया, मुबीन सॉदागर, और जसवंत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को T-Series, Balaji Telefilms, और Wakaoo Films के बैनरों तले और Kathavachak Films के सहयोग से प्रोड्यूस किया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!