Edited By Mehak, Updated: 04 Mar, 2025 11:51 AM

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की एक्स-कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय से अफवाहें उड़ रही थीं कि वह भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। यह चर्चा तब शुरू हुई जब सिराज ने माहिरा के एक...
बाॅलीवुड तड़का : टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की एक्स-कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय से अफवाहें उड़ रही थीं कि वह भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। यह चर्चा तब शुरू हुई जब सिराज ने माहिरा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया था। इसके बाद से ही फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाने लगे।
माहिरा शर्मा ने अफवाहों पर क्या कहा?
अब माहिरा शर्मा ने खुद इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग की खबरों को झूठा बताया। माहिरा ने कहा कि वह फिलहाल सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देती।
माहिरा ने बताया कि लोग हमेशा उन्हें किसी न किसी के साथ जोड़ते रहते हैं, चाहे वह उनके को-एक्टर्स हों या फिर कोई और। यहां तक कि लोग वीडियो एडिट कर अफवाहें फैलाते हैं, इसे वह कंट्रोल नहीं कर सकती हैं।
माहिरा शर्मा की मां ने भी किया रिएक्ट
इससे पहले माहिरा की मां ने भी इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी एक स्टार हैं, इसलिए लोग बिना किसी ठोस आधार के उनका नाम दूसरों से जोड़ते रहते हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि माहिरा और सिराज के बीच कोई रिश्ता नहीं है।
माहिरा का पुराना रिलेशनशिप
गौरतलब है कि माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 के दौरान एक्टर पारस छाबड़ा के काफी करीब आ गई थीं। दोनों की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था। शो के बाद भी उनका रिश्ता कुछ समय तक चला, लेकिन 2023 में माहिरा और पारस का ब्रेकअप हो गया।
अब माहिरा ने अपने हालिया बयान से फैंस की उत्सुकता को शांत कर दिया है और साफ कर दिया है कि वह सिंगल हैं और सिराज के साथ कोई रिश्ता नहीं है।