Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Mar, 2025 01:36 PM

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म 'नादानियां' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग में सितारों का जमावड़ा दिखा लेकिन इस स्टारकिड की डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग पर जिसने सबका ध्यान खींचा वह थी महिमा चौधरी की बेटी अरियाना।
मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों का क्रेज भी आज के दौर में उनके माता-पिता से कम नहीं है। जैसे सितारों की अपनी फैन फॉलोइंग होती है, वैसे ही ये स्टार किड्स भी बचपन से ही सुर्खियों में बने रहते हैं। फैशन के मामले में भी ये किसी से पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड पार्टियों और इवेंट्स में इनका अनोखा अंदाज अक्सर देखने को मिलता है।चाहे तैमूर हो, राहा या आराध्या बच्चन ये सभी अपने ग्लैमरस लुक से महफिल लूट लेते हैं। उनके वीडियो जैसे ही सामने आते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।
कुछ ऐसा ही बुधवार की रात भी हुआ जब एक स्टार किड ने अपनी क्यूटनेस से सारी लाइमलाइट चुरा ली। यह स्टार किड, जो अपनी मासूमियत और चार्म से लोगों पर जादू कर देती हैं, कोई और नहीं बल्कि महिमा चौधरी की बेटी अरियाना चौधरी हैं। 17 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने लुक और स्टाइल से लोगों का दिल जीत लिया है।

अरियाना को कई बार अपनी मां महिमा चौधरी के साथ इवेंट्स में स्पॉट किया गया है लेकिन इस बार वह इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां की स्क्रीनिंग पर जिसने सबका ध्यान खींचा वह थी महिमा चौधरी की बेटी अरियाना। 17 साल की अरियाना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी मां महिमा चौधरी के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची हैं। 17 साल की अरियाना अपने खूबसूरत लुक और अपनी मां से मिलती-जुलती शक्ल के लिए जानी जाती हैं। लोगों को वो आराध्या बच्चन की याद दिलाती हैं।महिमा की बेटी की अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या से तुलना होती है। दोनो की कद-काठी और हेयरस्टाइल काफी मिलता-जुलता है।
बता दें, अरियाना चौधरी, महिमा चौधरी औऱ उनके एक्स-हस्बैंड बॉबी मुखर्जी की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी औऱ 2007 में उन्होंने अपनी बेटी अरियाना का स्वागत किया। साल 2013 में ब़ॉबी मुखर्जी से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अकेले ही अपने बेटे की परवरिश की।