बेटी को वेंटिलेटर पर देख टूट गया था माही विज का दिल, बोलीं- 'IVF से तारा हमारी आखिरी कोशिश थी, 5 साल से कर रही थी ट्राई'

Edited By Parminder Kaur, Updated: 09 May, 2022 05:30 PM

mahhi vij revealed that daughter tara was their last attempt at ivf

एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली के घर साल 2019 में बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम कपल ने तारा रखा। तारा के आने से माही और जय की लाइफ पूरी से बदल गई है। दोनों अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और काफी खुश हैं। जय और माही अक्सर तारा के साथ सोशल मीडिया...

मुंबई. एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली के घर साल 2019 में बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम कपल ने तारा रखा। तारा के आने से माही और जय की लाइफ पूरी से बदल गई है। दोनों अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और काफी खुश हैं। जय और माही अक्सर तारा के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में माही ने एक इंटरव्यू में बताया है कि तारा के आने के पहले उन्होंने क्या-क्या फेस किया और उनकी प्रेग्नेंसी में कितनी कॉम्प्लीकेशन्स आई थीं।

PunjabKesari
माही ने कहा- 'जब मैं 2014 में 32 साल की थी, तब हमने IVF ट्राई किया था लेकिन हो नहीं सका। कुछ समय पर तो कई डॉक्टर्स ने ये तक कह दिया था कि मुझे सरोगेसी का सराहा लेना चाहिए। लेकिन जय उन 9 महीनों को इंजॉय करना चाहते थे। वह बच्चे के होने के समय को जीना चाहते थे। वह हर महीने अल्ट्रासाउंड को देखना चाहते थे।'

PunjabKesari
माही ने आगे कहा- 'मैं उस जर्नी को इंजॉय करना चाहता हूं। इसलिए ये आखिरी है, इसके बाद मैं बिलकुल भी फोर्स नहीं करूंगा।' एक्ट्रेस ने बताया IVF आसान नहीं है, आप इमोशनली आप टूट जाते हैं। आपकी हेल्थ और मानसिक स्थिति दोनों दांव पर लगी होती हैं।

PunjabKesari
इसके अलावा माही ने कहा- 'तारा हमारी आखिरी कोशिश थी और यह सफल रही। उसके बाद भी अगर मुझे 100 इंजेक्शन दिए जा रहे थे तो भी मुझे दर्द नहीं होगा क्योंकि मुझे पता था कि यह मेरी बेटी के लिए है। तब तारा प्रीमैच्योर बेबी थी। मैं एक बार फिर टूट गई थी जब वह वेंटिलेटर पर थी। लेकिन वैसे में बहुत पॉजिटिव हूं। मुझे ऐसा लगता था कि वह ठीक हो जाएगी। उसे कुछ नहीं होगा। उसका NICU में होना तारा की लाइफ का हिस्सा है। जब आप कुछ गलत नहीं करते हो, तब आप पॉजिटिव रहते है कि जो भी होगा अच्छा ही होगा।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!