Edited By Mehak, Updated: 26 Jan, 2025 04:38 PM
सपना चौधरी ने महाकुंभ 2025 के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने इस अवसर पर कुंभ मेला को एक धार्मिक उत्सव बताते हुए लिखा कि यह आत्मा को शुद्ध करने और जीवन में शांति पाने का एक महत्वपूर्ण अवसर...
बाॅलीवुड तड़का : प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेला चल रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस धार्मिक महापर्व में कई फिल्मी सितारे और राजनेता भी शामिल हो रहे हैं। हाल ही में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी भी महाकुंभ में पहुंची और संगम में डुबकी लगाई।
सपना चौधरी का संगम में स्नान करने का वीडियो वायरल
सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपने महाकुंभ यात्रा का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह संगम में डुबकी लगाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना काले रंग के सलवार-सूट में नाव पर बैठी दिख रही हैं और सिर पर दुपट्टा रखा हुआ है। वह संगम में सूर्य देव को जल चढ़ाती हैं और फिर डुबकी लगाती हैं।
सपना चौधरी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा खास नोट
सपना चौधरी ने अपनी महाकुंभ यात्रा के वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कुंभ मेला न केवल एक धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह आत्मा को शुद्ध करने और जीवन में शांति पाने का अवसर है। आपकी कुंभ मेला तीर्थयात्रा सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण हो… तारो का शहर प्रयागराज। महाकुंभ 2025।'
सादगी भरे अंदाज में दिखीं सपना चौधरी
सपना चौधरी का महाकुंभ में सादगी भरा अंदाज सभी को बहुत भा रहा है। वह अपनी स्टेज पर डांस से सबका दिल जीतती हैं और रियल लाइफ में भी अपने देसी अवतार से फैंस का दिल छूने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं।