लीसा मिश्रा ने बताया ‘द रॉयल्स’ में रोल पाने के लिए उन्हें कई मुश्किल और लंबे ऑडिशन से गुजरना पड़ा

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 09 May, 2025 04:17 PM

lisa mishra revealed that she had to go through many difficult

गायिका और अभिनेत्री लीसा मिश्रा अब हाई-सोसाइटी ड्रामा सीरीज़ ‘द रॉयल्स’ में अपने नए किरदार से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गायिका और अभिनेत्री लीसा मिश्रा अब हाई-सोसाइटी ड्रामा सीरीज़ ‘द रॉयल्स’ में अपने नए किरदार से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। फैंस उन्हें एक नए अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन लीसा के लिए 'निक्की' का रोल पाना आसान नहीं था। हाल ही में उन्होंने इस किरदार को पाने की अपनी चुनौतीपूर्ण ऑडिशन प्रक्रिया के बारे में बताया।

लीसा ने कहा कि इस रोल के लिए उन्हें कई राउंड्स के ऑडिशन देने पड़े। इन ऑडिशन्स में उनके अभिनय की गहराई, कैमरे के सामने सहजता और भावनात्मक क्षमता को परखा गया, और हर बार उन्होंने खुद को साबित किया।

उन्होंने बताया, “यह एक लंबी प्रक्रिया थी। मुझे खुद को कम्फर्ट ज़ोन से बाहर लाना पड़ा। निक्की का किरदार बहुत स्टाइलिश, जटिल और इमोशनल है। हर ऑडिशन राउंड पिछले से अलग था। लेकिन मुझे लगता है टीम ने मुझमें निक्की की एक असली झलक देखी। आसान नहीं था, पर हर पल की मेहनत वाकई में सही साबित हुई।”

प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस रोल के लिए कई टैलेंटेड कलाकारों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन लीसा की नैचुरल करिश्मा, दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और परफॉर्मेंस की गहराई ने उन्हें सबसे अलग बना दिया।

‘द रॉयल्स’ के साथ, लीसा मिश्रा दिखाने जा रही हैं कि उनका टैलेंट सिर्फ म्यूज़िक तक सीमित नहीं है। जैसे-जैसे वो एक ग्लैमर, राज़ और ड्रामे से भरी सीरीज़ में अपने एक्टिंग टैलेंट को दिखाने वाली हैं, फैंस उनके एक नए रूप से रूबरू होने को तैयार हो जाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!