ऐश्वर्या राय की तरह बहू ने पति और ससुर संग 'कजरारे' सॉन्ग पर लगाए ठुमके, ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो
Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jan, 2023 05:12 PM

साल 2005 में आया फिल्म 'बंटी और बबली' का सॉन्ग कजरारे आज भी जब बजता है तो लोगों को नाचने पर मजबूर कर देता है। गाने में एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय अपने पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ जबरदस्त डांस से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं। अब हाल ही...
बॉलीवुड तड़का टीम. साल 2005 में आया फिल्म 'बंटी और बबली' का सॉन्ग कजरारे आज भी जब बजता है तो लोगों को नाचने पर मजबूर कर देता है। गाने में एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय अपने पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ जबरदस्त डांस से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं। अब हाल ही में एक शादी में बहू ने ऐश्वर्या की तरह ही अपने पति और ससुर संग ठुमके लगाए, जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। यूजर्स इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की स्टेज पर 'कजरारे' गाने डांस करती है, तभी अचानक महिला का हसबैंड स्टेज पर पहुंच जाता है, जिसके पीछे-पीछे ससुर भी पहुंच जाते हैं और फिर तीनो ऐश्वर्या,अमिताभ और अभिषेक की तरह डांस करते हुए लोगों का ध्यान अपनी तरह खींचते हैं।
इस वीडियो को अबतक 1900 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Related Story

मॉम-टू-बी कियारा आडवाणी ने यूं सेलिब्रेट किया Father's Day, पिता, पति और ससुर के लिए लिखा दिल छू...

पति संग बाराती बन खूब थिरकीं नीता अंबानी की बड़ी बहू, दोस्त की शादी में Shloka Mehta ने गाया गाना

आमिर खान ने मुंबई की सड़क किनारे बनाया वड़ा पाव, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो

IPL जीत के बाद मुंबई लौटे विराट-अनुष्का, वायरल वीडियो पर भड़के लोग- जानें क्यों हो रहा विवाद

एक्सप्रेसवे बना लव ट्रैक: बाइक पर रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल, पुलिस ने यूं निकाली आशिकी

Video: सोनाक्षी सिन्हा को हुआ वायरल फीवर, ऐसी हालत में भी पति उड़ाया मज़ाक तो चिढ़ीं एक्ट्रेस

अनुराग ने सास-बहू ड्रामों का उड़ाया मजाक तो भड़कीं एकता कपूर, कहा- तुम्हें लगता मैं ज्यादा स्मार्ट...

देवर की शादी में नागार्जुन की बड़ी बहू ने काटा बवाल, साड़ी और कंधे दिखाते ब्लाउज में गजब लगीं शोभिता

Mohak Manglani और Aanchal Rawal की केमिस्ट्री ने 'Chal Chale' को बनाया एक यादगार लव सॉन्ग

पर्यावरण दिवस पर पत्नी संग रणदीप हुड्डा ने लगाए 500 पेड़, वीडियो शेयर कर बोले- प्रकृति को हमारी...