Edited By suman prajapati, Updated: 03 Dec, 2020 05:18 PM

फिल्म मनी देवो भव के लेजा लेजा रे गाने में नजर आ चुकी मॉडल नीना सरकार ने अपना सिर मुंडवा लिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि इन्होंने ऐसा क्यों किया। लेकिन उनके ऐसा करने के पीछे बड़ी वजह है। नीना ने अपने बालों को डोनेट करने के मसकद सा मुंडवाया है, जो कि...
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म मनी देवो भव के लेजा लेजा रे गाने में नजर आ चुकी मॉडल नीना सरकार ने अपना सिर मुंडवा लिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि इन्होंने ऐसा क्यों किया। लेकिन उनके ऐसा करने के पीछे बड़ी वजह है। नीना ने अपने बालों को डोनेट करने के मसकद सा मुंडवाया है, जो कि हर लड़की के लिए एक साहसी कदम होता है।
नीना सरकार ने अपने सिर के सभी बालों के खुद ट्रिमर से काटा है। उन्होंने अपने बालों को खुद मुंडते हुए सोशल मीडिया पर तीन वीडियोज शेयर किए हैं।
नीना ने अपने बाल उतारने से पहले वीडियो में वीडियो में वो कहती है, 'खूबसूरत बालों को गुड बॉय कहने जा रही हूं। तुम्हारे कारण मेरे काफी पैसे कमाए हैं, आपकी सर्विस के लिए शुक्रिया और अब मैं अपने बालों को शेव करने जा रही हूं। आप सोच रहे होंगे कि मैं इन्हें बेचूंगी, लेकिन नहीं मैं इन्हें दान करने के लिए शेव कर रही हूं।''
वहीं एक वीडियो को शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में लिखा, 'सुपर डिमांड पर.' फैंस को नीना का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और उनकी इस नेकी और साहसी कदम की खूब सराहना कर रहे हैं।
